Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
August 3, 2025

कोरोना – मुंबई के इन अस्पतालों में है आइसोलेशन की सुविधा

The CSR Journal Magazine
देश के दूसरे राज्यों की तुलना करें तो महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव के सबसे ज्यादा मामले है, जिनमें से मुंबई में सबसे ज्यादा केसेस आये हुए है और बात करें मौतों की तो मुंबई देश के अन्य शहरों में अव्वल है। महाराष्ट्र और मुंबई की स्तिथि बेहद चिंताजनक है, हर दिन आंकड़े बढ़ रहे है, सरकार हर संभव कोशिश में है कि इसे कंट्रोल में लाया जा सके। राज्य सरकार ने सबसे पहले महाराष्ट्र में लॉक डाउन किया, कई इलाकों को चिंहित कर कर्फ्यू को और सख्त किया, हॉटस्पॉट जोन बनाये गए। टेस्टिंग की स्पीड बढ़ाई गई। हर एक प्रयास किया गया लेकिन कोरोना के आंकड़े डरावने दिख रहें है।

ट्रेस टेस्ट और ट्रीट के फॉर्मूले पर सरकार कर रही है काम

इस बीच क्वारंटीन की सुविधाओं को बढ़ाया गया साथ ही मुंबई के अस्पतालों में आइसोलेशन की भी सुविधाओं में इजाफा किया गया। कोरोना की हर ख़बर पर हर मुंबईकर पैनी नज़र रखे हुए, हर कोई ख़ौफ़ में है, ऐसे में हर मुंबईकरों को ये जानना बेहद जरुरी है कि उसके इलाके में महाराष्ट्र की उद्धव सरकार क्या कर रही है, सरकार उन्हें किस तरह से सुरक्षित रख रही है। और उनके इलाके में कहां कहां आइसोलेशन की सुविधाएँ है। हम आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार TTT के फॉर्मूले पर कोरोना को ट्रीट कर रही है, TTT यानि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट, ये यूनिवर्सल फार्मूला है जिसके तहत देश की हर सरकारें काम कर रहीं है।

मुंबई के कुल 22 अस्पतालों में है आइसोलेशन की सुविधा

जो भी सरकार कोरोना वायरस से रिलेटेड कदम उठा रही है, जो भी उद्धव सरकार इसके रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है वो बातें जनता तक भी पहुंचा रही है, खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर जनता से मुखातिब होते है, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे हर दो घंटे में कोरोना के आकड़ों को बताते है। इस बीच आदित्य ठाकरे ने मुंबई के सभी आइसोलेशन अस्पतालों की लिस्ट भी जारी की है, जिसकी जानकारी आप तक भी होनी चाहिए। तो आईये जान लेतें है मुंबई के इन अस्पतालों की लिस्ट जहां है आइसोलेशन की सुविधा। पूरी मुंबई में कुल 22 अस्पताल है जहां आइसोलेशन की सुविधाएं है, ये अस्पताल कुछ प्राइवेट है, कुछ बीएमसी के अधीन है कुछ सरकार के अंडर में आती है।

ये है अस्पतालों की लिस्ट

पेडर रोड के जसलोक अस्पताल में 12 बेड
चर्नी रोड के एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में 2 बेड
मुंबई सेंट्रल में वॉकहार्ड हॉस्पिटल जहां 9 बेड है, जिसे अब सील कर दिया गया है
परेल के ग्लोबल हॉस्पिटल जहां 8 बेड है
माहिम में रहेजा अस्पताल जहां 22 बेड है
माहिम में हिंदुजा हॉस्पिटल जहां 20 बेड है
बांद्रा वेस्ट के लीलावती हॉस्पिटल में 16 बेड
अँधेरी ईस्ट में सेवन हिल्स हॉस्पिटल में एच एन रिलायंस हॉस्पिटल द्वारा
सुविधा किया गया है, यहां 50 बेड़ों की सुविधा है
अंधेरी वेस्ट में कोकिलाबेन अस्पताल में 17 बेड
विले पार्ले वेस्ट के नानावटी अस्पताल में 12 बेड है
गोरेगांव वेस्ट के एसआरवी अस्पताल में 20 बेड
पवई के हीरानंदानी अस्पताल में 30 बेड की सुविधाएं है
मुलुंड के फोर्टिस हॉस्पिटल में 12 बेड
सायन के केजे सोमैया अस्पताल में 28 बेड की सुविधाएं है
वडाला में बीपीटी अस्पताल में 50 बेड
चिंचपोकली के कस्तूरबा अस्पताल में 125 बेड़ों की सुविधाएं है
बांद्रा वेस्ट में के बी भाभा अस्पताल में 50 बेड
जोगेश्वरी के बालासाहेब ट्रॉमा सेंटर में 100 बेड
कांदिवली वेस्ट में बाबासाहेब आंबेडकर शताब्दी अस्पताल में 100 बेड
कुर्ला वेस्ट के भाभा अस्पताल में 100 बेड
घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में 100 बेड
मुंबई सेंट्रल के नायर अस्पताल में 40 बेड की सुविधाएं है।
ऐसे में आपसे The CSR Journal भी आपसे अपील करता है कि आप घरों में रहें, सुरक्षित रहें, अगर आप बीमार है तो अपने पास के इन अस्पतलों में जाकर अपनी बीमारी और लक्षण बताएं ताकि समय रहते आपका इलाज हो सके और इलाज के बाद आप स्वास्थ्य होकर घर जा सकें।

Latest News

Popular Videos