Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
August 3, 2025

आग से खाक फसल का कुछ ही घंटों में मिला मुआवजा, सरकार की तत्परता से किसानों को मिली राहत

The CSR Journal Magazine
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में बुधवार शाम को तहसील गोला के ग्राम खजुहा, परगना कुकरा में अचानक भीषण आग से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही लखीमपुर खीरी जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) नुकसान का जायजा लेने प्रभावित क्षेत्र में पहुंची। यहां उन्होंने नुकसान का आकलन करने के साथ किसानों से बातचीत की। साथ ही किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मौके पर ही अधिकारियों को तत्काल नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिये और जल्द से जल्द रिपोर्ट डीएम ऑफिस में समिट करने के निर्देश दिये।

आग से प्रभावित हुई फसल का मुआवजा पाकर खिल उठे किसानों के चेहरे

डीएम ने कुछ ही घंटों में गुरुवार को आगजनी की घटनाओं से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत देते हुए लखीमपुर सदर, मितौली और गोला तहसील के किसानों को फसल क्षति के एवज में सरकार द्वारा अनुमन्य धनराशि के चेक प्रदान किए। इससे अन्नदाताओं मायूस चेहरे खिल उठे। जिन किसानों की फसलें जल गई थीं, उन्हें इतनी जल्दी राहत राशि मिलने की उम्मीद नहीं थी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की इस संवेदनशील और त्वरित पहल की सराहना क्षेत्रीय किसानों और आम जनता ने की है। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि जब प्रशासनिक इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो पीड़ितों को राहत पहुंचाना संभव है और वो भी कुछ ही घंटों में।

24 घंटे में दें खराब मौसम से क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा – सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर रात से प्रदेश में खराब मौसम, तेज हवा और ओलावृष्टि से अन्नदाता किसान की फसलों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे कराने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वे कराकर संबंधित विभाग को डिटेल उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया है ताकि 24 घंटे में अन्नदाताओं के खाते में क्षतिपूर्ति की धनराशि को भेजा जा सके। इतना ही नहीं, सीएम योगी ने अधिकारियों को क्षतिपूर्ति देने में लापरवाही न करने की हिदायत दी है। उन्हाेंने कहा कि अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि 9 अप्रैल की आधी रात को अचानक मौसम खराब हो गया, जिसके बाद तेज आंधी, ओलावृष्टि के साथ कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी। इसे देखते हुए सीएम ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

Latest News

Popular Videos