app-store-logo
play-store-logo
September 30, 2025

आने वाला है TikTok का AI विकल्प? OpenAI बना रहा है नया शॉर्ट वीडियो ऐप

The CSR Journal Magazine
TikTok Alternative OpenAI: सोशल मीडिया की दुनिया में बड़ा बदलाव आने वाला है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाली अग्रणी कंपनी OpenAI एक नए शॉर्ट वीडियो ऐप पर काम कर रही है, जो दिखने में भले ही TikTok जैसा हो लेकिन इसके नियम और तकनीक बिल्कुल अलग होंगे। इस ऐप की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें दिखाई देने वाले सभी वीडियो इंसानों के नहीं, बल्कि AI मॉडल Sora 2 द्वारा बनाए जाएंगे।

OpenAI ला रहा है AI-जनरेटेड कंटेंट का नया दौर

अब तक TikTok और Instagram Reels जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग अपने कैमरे से वीडियो शूट कर अपलोड करते रहे हैं। लेकिन OpenAI के इस नए ऐप पर यूजर्स को अपलोड करने का विकल्प ही नहीं मिलेगा। इसके बजाय हर वीडियो पूरी तरह से Sora 2 AI द्वारा तैयार किया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म Vertical Feed और Swipe-to-Scroll डिजाइन के साथ पारंपरिक शॉर्ट वीडियो जैसा अनुभव देगा, लेकिन कंटेंट पूरी तरह AI क्रिएटिविटी पर आधारित होगा।

TikTok Alternative OpenAI: छोटे और सटीक वीडियो क्लिप्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Sora 2 द्वारा बनाए जाने वाले वीडियो की लंबाई केवल 10 सेकंड या उससे कम होगी। यह TikTok की मौजूदा 10 मिनट की सीमा से काफी कम है। यानी यह ऐप शुरुआत के दिनों के TikTok जैसा होगा, जहां छोटे, तेज़ और आकर्षक वीडियो का अनुभव मिलेगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि भविष्य में यह मॉडल लंबी वीडियो बनाने की सुविधा देगा या नहीं।

पहचान सत्यापन और सुरक्षित अनुभव

इस ऐप में Identity Verification भी शामिल होगा। यानी यदि कोई उपयोगकर्ता खुद को वेरिफाई करता है, तो Sora 2 उसकी तस्वीरों के आधार पर वीडियो जनरेट कर सकेगा। इसके अलावा, यूजर्स अपनी तस्वीरों को AI-Generated Clips में टैग या रीमिक्स करने का विकल्प भी पाएंगे। सबसे अहम बात यह है कि यदि किसी की फोटो किसी वीडियो में इस्तेमाल होती है, तो OpenAI उस व्यक्ति को नोटिफिकेशन भेजेगा चाहे वह वीडियो पब्लिक न किया गया हो। यह कदम Misuse रोकने और User Safety सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

कॉपीराइट और कंटेंट प्रतिबंध

OpenAI का यह नया ऐप कंटेंट सुरक्षा पर भी खास ध्यान देगा। Wired की रिपोर्ट के अनुसार, कॉपीराइट प्रोटेक्शन के लिए Sora 2 कुछ आउटपुट को ब्लॉक कर सकता है। इसके अलावा, कंटेंट क्रिएटर्स को ऑप्ट-आउट करने का विकल्प भी मिलेगा, जिससे वे अपनी सामग्री को AI वीडियो में इस्तेमाल होने से रोक सकेंगे।

सोशल मीडिया की जंग में नया खिलाड़ी

विशेषज्ञ मानते हैं कि OpenAI का यह कदम केवल AI क्षमताओं को दिखाने तक सीमित नहीं है। अमेरिका में TikTok Ban को लेकर चल रही चर्चा और ByteDance पर दबाव ने एक बड़ा अवसर पैदा किया है। अगर TikTok पर पाबंदी लगती है, तो OpenAI का यह नया प्लेटफॉर्म सीधे तौर पर TikTok Alternative बन सकता है। इसके अलावा, Sora 2 के लिए समर्पित यह ऐप OpenAI के अन्य AI टूल्स की लोकप्रियता बढ़ाने और यूजर्स को अपने इकोसिस्टम में बनाए रखने का साधन भी साबित हो सकता है।

सोशल मीडिया का अगला दौर

OpenAI का यह प्रोजेक्ट केवल एक और शॉर्ट वीडियो ऐप नहीं है। यह सोशल मीडिया को पूरी तरह से AI-Centric बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अगर यह ऐप सफल होता है, तो आने वाले समय में सोशल मीडिया की परिभाषा ही बदल सकती है – जहां हर कंटेंट इंसानों का नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos