Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 25, 2025

Kunal Kamra Elphinstone Bridge: बिना नोटिस के तोडा स्टूडियो, अब एलफिंस्टन ब्रिज पर होगा शो!

Kunal Kamra Elphinstone Bridge: कॉमेडियन कुणाल कामरा की डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ऊपर टिप्पणी के बाद जहां महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है। तो वहीं कामरा ने माफ़ी मांगने से साफ़ इंकार करते हुए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। कुणाल कामरा के अनुसार बीएमसी की कार्यवाई गलत थी क्योंकि बीएमसी ने बिना नोटिस दिए ही स्टूडियो को तोड़ दिया है। इसके साथ ही ये भी कहा कि उनका अगला शो एलफिंस्टन ब्रिज या भी जिसे तोड़ने में सरकार वक़्त लगा देती है वहां शो करने के बाद सरकार तुरंत हरकत में आएगी और उसे तोड़ देगी।

Kunal Kamra Elphinstone Bridge: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने क्यों किया एलफिंस्टन ब्रिज का जिक्र

मुंबई के सायन ब्रिज के बाद अब लोअर परेल में स्थित एलफिंस्टन ब्रिज 10 अप्रैल से बंद हो जाएगा। ब्रिटिश कालीन इस ब्रिज का निर्माण 125 साल पहले हुए था। लंबे समय से इस ब्रिज को तोड़ने और यहां नया ब्रिज बनाने की कवायद चल रही है, लेकिन अब यह कवायद आगे बढ़ती दिख रही है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ऊपर टिप्पणी के बाद शिवसैनिकों के गुस्से का सामना कर रहे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने बयान में इसी ब्रिज का उल्लेख किया है। कामरा ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई के ‘द यूनीकॉन्टिनेंटल’ में तोड़फोड़ पर कहा है कि अगली बार मैं एलफिंस्टन ब्रिज जैसी किसी जगह पर शो शूट करूंगा ताकि वह भी गिरा दिया जाए।

सुर्खियों में आया एलफिंस्टन ब्रिज

कुणाल कामरा के द्वारा अपने स्टेटेमेंट इस ब्रिज का उल्लेख करने से यह फिर एक बार सुर्खियों में आ गया है। मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA News ) से मिले ताजा अपडेट में सामने आया है। इस ब्रिज को गिराने के लिए सभी जरूरी एनओसी ले ली गई हैं। अब 10 अप्रैल को इस ब्रिज पर यातायात बंद कर दिया जाएगा और फिर से तोड़ दिया जाएगा। ब्रिटिश काल का रोड ओवरब्रिज (आरओबी) मध्य मुंबई में स्थित है। यह पूर्व-पश्चिम के बीच का अहम कनेक्टर है। यह सेवरी-वर्ली एलिवेटेड कनेक्टर परियोजना के हिस्से के रूप में एक डबल-डेकर पुल से बदल दिया जाएगा। एमएमआरडीए की कोशिश है कि मानसून से पहले इस ढांचे को गिराना दिया जाए और फिर अप्रैल 2026 तक प्रस्तावित डबल-डेकर पुल के कम से कम एक स्तर को पूरा कर लिया जाए।

Latest News

Popular Videos