Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 12, 2025

बाबा की मज़ार पर चढ़ती है सिगरेट, नशा मिलते ही पूरी करते हैं मन्नत

 

Cigarette Baba-आपने अक्सर लोगों को मज़ार पर चादर चढ़ाते हुए देखा होगा लेकिन उत्तर प्रदेश के Lucknow में एक ऐसी मज़ार भी है, जहां मनचाही मुराद पाने के लिए लोग फूलों की चादर नहीं, बल्कि Cigarette चढ़ाते हैं।

Cigarette वाले बाबा

हर मजहब में इंसान अपने-अपने भगवान पर भरोसा करते हैं और जब भी कोई समस्या होती है तो देवालयों या फिर आस्था स्थलों पर जाकर पूजा-पाठ करते हैं। अगर मुस्लिम धर्म के लोगों की बात करें तो लोगों की आस्था मज़ारों पर खूब होती है। एक ऐसी ही परंपरा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिलती है, जहां मज़ार पर लोग चादर की जगह Cigarette चढ़ाते हैं। आपने अक्सर लोगों को मज़ार पर चादर चढ़ाते हुए देखा होगा, लेकिन यहां आने वाले लोग हाथ में अगरबत्ती और फूल की चादर की जगह Cigarette लेकर आते हैं। ये मज़ार भी कोई ऐसी-वैसी नहीं है बल्कि ये वेल्स बाबा ‘Wells Baba’ की मज़ार है। यहां आने वाले लोग सालों से उनके दरबार में सिगरेट चढ़ाते आए हैं। दिलचस्प बात ये है कि सिर्फ लखनऊ  ही नहीं, बल्कि दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु यहां सिगरेट का पैकेट लेकर पहुंचते हैं।

आखिर क्यों यहां चढ़ती है Cigarette

इस मज़ार को एक ईसाई कैप्टन Fredrick Wells के नाम पर बनाया गया था। वो ब्रिटिश सेना में काम करते थे। lucknow में Wells को Cigarette वाले बाबा कहकर भी पुकारा जाता है और माना जाता है कि यहां आकर सदका देने से किसी भी व्यक्ति की मुराद पूरी हो जाती है। यहां हिंदू-मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग आते हैं। कहा जाता है कि Captain Wells सिगरेट और शराब के काफी शौकीन थे, इसीलिए यहां आने वाले लोग उन्हें खुश करने के लिए आज भी सिगरेट लेकर आते हैं। मान्यता है कि इससे कब्र में दफ़न Wells Baba खुश हो जाते हैं। यही वजह है कि उनकी दरगाह पर जाकर लोग सिगरेट चढ़ाते हैं। दरगाह के सेवक मिश्रीलाल ने बताया कि Cigarette के अलावा जीवित मुर्गा, पका मुर्गा, शराब, बिस्किट और ब्रेड के साथ फूल और मिठाई भी यहां चढ़ाई जाती है। New Year और Christmas जैसे मौके पर लोग यहां दूर-दूर से Wells Baba की मज़ार पर आते हैं। हर गुरुवार को इस दरगाह में इतने लोग आते हैं कि पैर रखने की भी जगह नहीं होती।

Cigarette Baba की मज़ार-हिंदू मुस्लिम दोनों की आस्था का केंद्र

आस्था और विश्वास की ये जीती-जागती मिसाल लखनऊ के मूसा बाग में है। अंग्रेज़ Captain Fredrick Wells के नाम पर बनी इस मजार की सबसे बड़ी खास बात ये है कि यह हिन्दु और मुसलमान दोनों के लिए ही आस्था का बड़ा केंद्र है। इनकी आस्था ने ही एक अंग्रेज सैनिक को Cigarette Baba या Wells Baba का नाम देकर पूजनीय बना दिया है। उनकी मान्यता है की सिगरेट चढ़ाने से बाबा प्रसन्न होंगे और उनकी मुरादें पूरी करेंगे। मजार पर जाने के लिए आपको Lucknow शहर से बाहर हरदोई रोड से कुछ दूरी पर मूसाबाग के खंडहर नजर आएंगे। इन्हीं खंडहरों के पीछे स्थित है हजरत सैयद इमाम अली शाह की दरगाह। इसी दरगाह से थोड़ा आगे खेतों के बीच Cigarette बाबा की मजार है। ‘मूसाबाग’ का निर्माण अवध के नवाब आसिफुद्दौला ने 1775 में अपनी आरामगाह के रूप मे करवाया था। एक किवदंती है कि नवाब साहब ने यहां पर एक चूहे को मारा था, बस तभी से इसका नाम मुसाबाग़ पड़ गया।
सन् 1857 की लड़ाई में मूसाबाग की इमारतें अंग्रेज सैनिकों और भारतीय स्वंत्रता सेनानियों के बीच चली गोलाबारी में तहस-नहस हो गईं और आज यहां केवल इनके खंडहर ही शेष रह गए हैं।

Latest News

Popular Videos