app-store-logo
play-store-logo
November 4, 2025

गर्लफ्रेंड के साथ घूमने या होटल जाने पर पुलिस कर सकती है गिरफ्तार? जानिए क्या कहता है Indian Law

The CSR Journal Magazine
आज के समय में रिश्तों की परिभाषा बदल चुकी है। अब लोग शादी से पहले अपने पार्टनर को बेहतर तरीके से जानने और समझने की कोशिश करते हैं। कपल्स साथ में movie देखने, travel करने या hotel में ठहरने जाते हैं — लेकिन कई बार ऐसी खबरें सामने आती हैं कि police ने parks या hotels में बैठे कपल्स से पूछताछ की या उन्हें डांट दिया। ऐसे में सवाल उठता है — क्या बिना शादी किए कपल्स साथ घूम सकते हैं या होटल जा सकते हैं? और क्या पुलिस उन्हें रोक सकती है या गिरफ्तार कर सकती है? आइए जानते हैं इस पर law क्या कहता है।

कानून क्या कहता है?

भारत के संविधान का अनुच्छेद 21 हर नागरिक को Right to Privacy यानी निजता का अधिकार देता है। इसका मतलब है कि हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का पूरा अधिकार है, चाहे वह शादीशुदा हो या नहीं।
अगर दो adults अपनी मर्जी से किसी होटल में रुकते हैं या घूमने जाते हैं, तो यह पूरी तरह legal है। न तो होटल वालों के लिए यह अपराध है, न ही पुलिस इसमें हस्तक्षेप कर सकती है। जब तक कोई illegal activity या public indecency नहीं हो रही, तब तक पुलिस को किसी भी कपल को रोकने या पूछताछ करने का कोई अधिकार नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट और कई हाईकोर्ट्स ने भी अपने फैसलों में कहा है कि consenting adults को साथ रहने या यात्रा करने का अधिकार है। यह उनके personal liberty के दायरे में आता है। इसलिए, अगर आप और आपका पार्टनर दोनों 18 साल से ऊपर हैं और अपनी इच्छा से साथ हैं, तो पुलिस आपको रोक नहीं सकती।

कब पुलिस कर सकती है कार्रवाई?

यह जरूर समझना जरूरी है कि पुलिस तब ही कार्रवाई कर सकती है जब किसी कानून का उल्लंघन हो रहा हो। उदाहरण के लिए — अगर कोई कपल public place अश्लील हरकत करता है, तो पुलिस Indian Justice Code, 2023 (BNS) की धारा 296 के तहत एक्शन ले सकती है।
इस धारा के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति जो सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करता है, उसे जुर्माना या जेल की सजा हो सकती है। इसका मकसद public decency और social order बनाए रखना है, न कि कपल्स को परेशान करना। लेकिन अगर आप सिर्फ घूम रहे हैं, खाना खा रहे हैं या होटल में ठहर रहे हैं और कोई अशोभनीय कार्य नहीं कर रहे, तो पुलिस का हस्तक्षेप illegal माना जाएगा।

क्या होटल में साथ रहना अपराध है?

अक्सर सोशल मीडिया या खबरों में देखा जाता है कि पुलिस ने unmarried couples के होटल में रुकने पर छापा मारा। लेकिन ऐसा कोई law नहीं है जो unmarried couples को होटल में ठहरने से रोकता हो।
जब तक दोनों बालिग हैं और अपनी सहमति से वहां हैं, तब तक होटल या कपल — दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। होटल्स के लिए भी स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं कि उन्हें सिर्फ valid ID proof (जैसे Aadhaar, PAN, Passport) लेना होता है। अगर सबकुछ नियमों के अनुसार है, तो unmarried status के कारण किसी को रोकना या पुलिस को बुलाना कानूनी रूप से गलत है। अगर आप बालिग हैं, और अपनी मर्जी से अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने या होटल में ठहरने जा रहे हैं, तो यह पूरी तरह legal है। पुलिस आपको तब तक नहीं रोक सकती जब तक आप किसी अपराध में शामिल न हों या public indecency न हो रही हो।
इसलिए अगर अगली बार कोई आपको सिर्फ इसलिए डराने की कोशिश करे कि आप अपनी girlfriend या boyfriend के साथ बाहर हैं, तो निश्चिंत रहें — Indian Law आपके साथ है। आपका Right to Privacy संविधान द्वारा संरक्षित है, और इसे कोई भी पुलिस अधिकारी छीन नहीं सकता।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos