वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स में बड़ी राहत की घोषणा की है। साल 2025-26 के आम बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री ने नए इनकम टैक्स स्लैब की घोषणा भी की है। इस घोषणा के मुताबिक़ नई टैक्स रिजीम में सालाना 12 लाख तक की आमदनी पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। जानकारों के मुताबिक इस नए टैक्स से मध्यम वर्ग को सबसे ज़्यादा फ़ायदा होने जा रहा है। सैलरी क्लास के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन 75 हज़ार रुपये ही रखा गया है, इस लिहाज़ से सैलरी क्लास की 12 लाख 75 हज़ार रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री होगी।
Income Tax से Middle Class को साधने की कोशिश
यानी जिस कर्मचारी की सालाना कमाई 12 लाख 75 हज़ार रुपये है, उन्हें कोई टैक्स नहीं देना होगा। आम बजट में मोदी सरकार ने मध्य वर्ग के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क़रीब 75 मिनट के अपने बजट भाषण के सबसे आखिर में नए टैक्ट रेट की घोषणा की है। उनकी इस घोषणा के साथ ही सदन में मौजूद सत्ता पक्ष के सांसदों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली और सबने मेज थपथपाकर वित्त मंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में पुराने टैक्स स्लैब का ज़िक्र नहीं किया है।
Income Tax Budget 2025 सीनियर सिटीजन को बजट में FM ने दिया तोहफा
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाली इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स छूट की लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं, रेंट पर TDS को बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दिया गया है।
किन बिंदुओं पर आधारित है बजट 2025-26?
विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए
समग्र विकास करने के लिए
निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए
घरेलू संवेदनाओं को मजबूत करने के लिए
मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए
Budget 2025 : बजट में बिहार की बहार, मिली कई सौगातें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बिहार के लिए कई सौगातें दी है। बजट में बिहार की बहार दिखी। पिछले केंद्रीय बजट के मुकाबले इस बार ज्यादा मेहरबानी दिखने की एक वजह इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव भी हैं। इसको देखते हुए बिहार की जनता को सरकार से काफी उम्मीदें थी। बिहार में मखाना बोर्ड से लेकर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तक सभी का इस बजट में ध्यान रखा गया है। किसानों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। आईये, जानते हैं बजट 2025 में बिहार के लिए कौन से 5 बड़ी घोषणाएं हुई है।
1. मखाना बोर्ड का गठन
2. बिहटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण
3. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी
4. पटना IIT का होगा विस्तार
5. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की शुरुआत
निर्मला सीतारमण की साड़ी की भी हो रही है चर्चा, जानें क्या है ख़ास
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट का पेश किया। बजट के लिए वित्त मंत्री ने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है। इस साड़ी का बिहार से काफी गहरा कनेक्शन है। दरअसल वित्त मंत्री ने मधुबनी आर्ट प्रिंट वाली साड़ी पहनी हैं। मधुबनी आर्ट मिथिला का पॉपुलर आर्ट है। आइए जानते हैं 2025 के बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री ने बिहार की मधुबनी आर्ट प्रिंट वाली साड़ी को ही क्यों चुनी? इस साल 2025 में वित्त मंत्री ने खूबसूरत ऑफ व्हाइट मधुबनी आर्ट प्रिंट साड़ी पहनी हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने लाल रंग का ब्लाउज और शॉल कैरी किया है। वित्त मंत्री की साड़ी एक बार फिर से चर्चा में है।
ऑफ व्हाइट साड़ी पहन पेश किया बजट
दरअसल वित्त मंत्री की साड़ी का बिहार से खास कनेक्शन है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश के दौरान जो साड़ी पहनी थी वह साड़ी उन्हें तोहफे में मिली थी। इस साड़ी को बिहार की पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने उन्हें तोहफे में दी थी। दरअसल वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच एक्टिविटी के लिए मधुबनी गई थी, उस दौरान उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी। दोनों ने मधुबनी आर्ट पर काफी बातचीत की थी। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी गिफ्ट की और बजट के दिन पहने के लिए कहा था। वित्त मंत्री ने दुलारी देवी के आर्ट और कौशल को ट्रिब्यूट देने के लिए यह साड़ी पहनी हैं।
वित्त मंत्री ने महिलाओं को दिए 2 खास गिफ्ट
भाषण के दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए दो नई योजनाओं की घोषणा की है। पहली योजना के तहत, अगले पांच सालों में 5 लाख SC/ST महिला एंट्पिन्योर को 5 साल की अवधि के लिए टर्म लोन प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत, अगले 5 सालों में इन उद्यमियों को 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन (ऋण) दिया जाएगा। यह योजना “Stand-Up India” योजना के सफल अनुभवों से सीखी गई बातों को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी। Budget 2025
वहीं दूसरी योजना में, पहली बार बिजनेस की दुनिया में कदम रखने वाली 5 लाख SC/ST महिलाओं को अगले पांच सालों में सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, उद्यमिता और प्रबंधकीय कौशल (मैनेजमेंट स्किल्स) को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य इन समूहों को अपना व्यवसाय शुरू करने और उसे सफल बनाने में मदद करना है।
युवाओं को मिलेगा सस्ता लोन, स्टार्टअप को अब 20 करोड़ तक लोन (Youth Budget)
सरकार ने स्टार्टअप का बजट बढ़ाया है। युवाओं को सस्ते लोन का एलान किया है। देश में खिलौने का ग्लोबल हब बनाया जाएग। इसमें हाई क्वालिटी पर्यावरण अनुकूल खिलौनों का निर्माण किया जाएगा। बजट में एमएसएमई से जुड़ी बड़ी घोषणा की गई है। सरकार इस सेक्टर के लिए कार्ड जारी करेगी। सरकार ने लोन सीमा पांच करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया है। वहीं स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने का ऐलान किया है। Budget 2025
आसान होगा मेडिकल वीजा, एक लाख घरों का होगा निर्माण
केंद्र सरकर टूरिज्म को बढ़ाएगी। राज्यों के सहयोग से 50 पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा। वहीं मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा दिया जाएगा। इसी के साथ वीजा नियम आसान किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन को बढ़ाने का एलान किया है। वहीं पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख अधूरे घरों को पूरा किया जाएगा।
रेलवे बजट में 2.55 लाख करोड़ रुपये आवंटित
भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है। बजट में रेलवे के लिए बड़े ऐलान होने की उम्मीद थी, लेकिन इस बार सरकार ने रेलवे के बजट में कोई खास बड़े ऐलान करने से परहेज किया है। केंद्रीय बजट में रेलवे मंत्रालय के लिए 2.55 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इनमें राजस्व में 3445 करोड़ रुपये और कैपिटल एक्सपेंडिचर में 2,52,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस तरह रेलवे बजट में कुल 2,55,445 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। बजट में पेंशन फंड में 66 हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं। नई लाइनें बिछाने के लिए 32,235 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लाइनों के दोहरीकरण में 32,000 करोड़ और गॉज लाइन में बदलने में 4,550 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।