बिहार के समस्तीपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक निजी स्कूल के शिक्षक ने अपनी प्रेम कहानी में बाधा बनने पर एक 19 वर्षीय छात्रा को मौत के घाट उतार दिया। इस बर्बरतापूर्ण कृत्य के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने न सिर्फ सड़क जाम की, बल्कि उस निजी स्कूल को भी आग के हवाले कर दिया, जहाँ आरोपी शिक्षक काम करता था। यह घटना पुलिस की घोर लापरवाही को भी उजागर करती है, क्योंकि पीड़ित परिवार ने पहले ही आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
घटना का विवरण
यह खौफनाक वारदात शिवाजीनगर थाना अंतर्गत कोठियां गाँव में हुई। मृतक छात्रा की पहचान परसा पंचायत के वार्ड 1 निवासी विनय कुमार की बेटी गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है। गुड़िया बीपीएससी की तैयारी कर रही थी और रोज की तरह कोचिंग के लिए बहेड़ी जा रही थी। तभी घात लगाकर बैठे एक निजी स्कूल के शिक्षक ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक नालंदा जिले का रहने वाला है।
पुलिस की लापरवाही पर सवाल
गुड़िया के परिजनों का आरोप है कि इस घटना के पीछे पुलिस की बड़ी लापरवाही है। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक ने पहले भी गुड़िया को गोली मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद गुड़िया ने थाने में एक लिखित आवेदन भी दिया था। परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपी का हौसला बढ़ गया और उसने इस घटना को अंजाम दिया। यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो शायद गुड़िया की जान बच सकती थी।
जनता का आक्रोश और विरोध
जैसे ही गुड़िया की मौत की खबर गाँव में फैली, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने सिंघिया-बहेड़ी-दरभंगा मुख्य सड़क को जाम कर दिया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। गुस्से में भीड़ ने उस निजी स्कूल को भी आग के हवाले कर दिया, जहाँ आरोपी शिक्षक पढ़ाता था।
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी संजय कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, और कई थानों के पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे, लेकिन आक्रोशित भीड़ वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ी रही। पुलिस ने लोगों को शांत कराने और स्थिति को नियंत्रण में लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन फिलहाल तनाव बना हुआ है। यह घटना समाज में बढ़ रहे अपराध और पुलिस-प्रशासन की लचर व्यवस्था पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है।