app-store-logo
play-store-logo
January 14, 2026

पाताल में समा गई पूरी नहर! पलभर में गायब हुआ पानी, कीचड़ में धंसी नावें – ब्रिटेन से आया चौंकाने वाला Video

The CSR Journal Magazine
ब्रिटेन के श्रॉपशायर काउंटी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ऐतिहासिक नहर अचानक टूट गई और उसमें विशाल सिंकहोल बन गयाI देखते ही देखते नहर का सारा पानी बाहर निकल गया और उसमें चल रही नावें कीचड़ में फंस गईंI यह घटना इतनी गंभीर थी कि स्थानीय प्रशासन को इसे “मेजर इंसिडेंट” घोषित करना पड़ाI सोशल मीडिया पर इस हादसे के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैंI

कहां और कैसे हुआ हादसा?

यह घटना श्रॉपशायर के ऐतिहासिक बाजार शहर व्हिचचर्च में स्थित श्रॉपशायर यूनियन नहर में हुईI CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, नहर का एक हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे वहां एक बड़ा सिंकहोल बन गयाI इस सिंकहोल के कारण नहर का पानी पूरी तरह बाहर बह गया और पूरा इलाका कुछ ही मिनटों में सूख गयाI

कीचड़ में फंस गईं दो विशाल नावें

नहर के टूटते ही वहां से गुजर रही दो बड़ी कैनल बोट्स सीधे सिंकहोल में फंस गईंI ये नावें करीब 50 मीटर लंबी और चौड़ी बताई जा रही हैंI इसके अलावा एक तीसरी नाव सिंकहोल की ढलान पर तिरछी हालत में अटक गई कई अन्य नावें भी बिना पानी के नहर के तल में जमी हुई नजर आईंI

तैरते घर बनी थीं ये नावें

ब्रिटेन की नहरों में चलने वाली इन लंबी और पतली नावों को कैनल बोट कहा जाता हैI पहले इनका इस्तेमाल सामान ढोने के लिए किया जाता था, लेकिन समय के साथ इन्हें तैरते घरों में बदल दिया गयाI आज ये नावें पर्यटन और मनोरंजन के लिए भी इस्तेमाल होती हैंI हादसे के समय इन नावों में लोग मौजूद थे, लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित निकाल लिया गयाI

फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही श्रॉपशायर फायर एंड रेस्क्यू सर्विस मौके पर पहुंची. विभाग ने सुबह 5:17 बजे इस हादसे को “मेजर इंसिडेंट” घोषित किया. रेस्क्यू टीमों ने तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू कियाI इलाके को घेर लिया गया और नावों में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गयाI

सभी लोग सुरक्षित

रेस्क्यू सर्विस के क्षेत्रीय प्रबंधक स्कॉट हर्फोर्ड ने बताया कि प्रभावित नावों में सवार सभी लोग सुरक्षित हैंI कुल मिलाकर करीब 10 लोगों को पहले ही बाहर निकाल लिया गया थाI उन्होंने कहा कि किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैI बाद में स्थिति को “स्थिर” घोषित कर दिया गया और सर्च ऑपरेशन समाप्त कर दिया गयाI

सामने आईं डराने वाली तस्वीरें और वीडियो

फायर एंड रेस्क्यू सर्विस द्वारा जारी की गई तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पूरी नहर सूख चुकी है और नावें गहरी कीचड़ में धंसी हुई हैंI यह दृश्य किसी प्राकृतिक आपदा से कम नहीं लग रहाI सोशल मीडिया पर लोग इसे “पाताल में समा गई नहर” बता रहे हैंI

जांच जारी, मरम्मत में लगेगा वक्त

फिलहाल नहर के टूटने के कारणों की जांच की जा रही हैI विशेषज्ञों का मानना है कि जमीन के नीचे कमजोर संरचना या पानी के दबाव की वजह से यह सिंकहोल बना हो सकता हैI प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नहर की मरम्मत में लंबा समय लग सकता हैI
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean update
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos