app-store-logo
play-store-logo
November 12, 2025

Maharashtra Election: स्थानीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए 40 स्टार प्रचारक, फडणवीस से लेकर गडकरी तक मैदान में उतरेंगे

The CSR Journal Magazine
महाराष्ट्र में होने वाले आगामी स्थानीय स्वराज संस्थाओं (Local Body Elections of Maharashtra) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, और वरिष्ठ नेता नारायण राणे जैसे दिग्गज शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने इन सभी नेताओं को राज्य के विभिन्न जिलों में प्रचार अभियान की कमान सौंपी है ताकि आगामी चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन मजबूत हो सके।

Maharashtra Election: बड़े नेताओं पर प्रचार की जिम्मेदारी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने खुद इस लिस्ट की घोषणा की। इस सूची में शामिल अन्य प्रमुख नामों में राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश, रेवेन्यू मिनिस्टर चंद्रशेखर बावनकुले, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे, और कई वरिष्ठ सांसद एवं मंत्री शामिल हैं। इन सभी नेताओं को पार्टी के चुनावी संदेश सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को गांव-गांव तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है।

स्थानीय चुनावों को लेकर बढ़ा सियासी तापमान

राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बीजेपी ने अपने शीर्ष नेताओं को मैदान में उतारकर यह साफ कर दिया है कि पार्टी इस चुनाव को हल्के में नहीं ले रही। विशेष रूप से नगर निगम, नगरपालिका और ग्राम पंचायतों में बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है।

Maharashtra Election: डबल इंजन सरकार पर जोर

बीजेपी इन चुनावों में ‘डबल इंजन सरकार’ के विकास कार्यों को मुख्य मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएगी। पार्टी का फोकस होगा कि पारदर्शी प्रशासन, विकास की रफ्तार और जनता से सीधा संवाद। फडणवीस और गडकरी जैसे वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय करने की तैयारी भी चल रही है।

विपक्ष पर निशाना और जनता से अपील

सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेताओं के भाषणों में राज्य सरकार की विकास योजनाओं, केंद्र की जनकल्याण नीतियों और विपक्ष की राजनीतिक अस्थिरता पर विशेष फोकस रहेगा। बीजेपी का लक्ष्य है कि जनता को यह भरोसा दिलाया जाए कि स्थानीय स्तर पर भी वही सरकार चाहिए जो “काम करने वाली” हो। 40 स्टार प्रचारकों की यह टीम आने वाले दिनों में पूरे महाराष्ट्र में प्रचार अभियान चलाएगी और जनता के बीच पार्टी की नीतियां और उपलब्धियां पहुंचाएगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos