Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 13, 2025

बिहार की Rural Roads को मिलेगा नया रूप, ₹76,000 करोड़ की योजना से 45,000 KM सड़कों का होगा निर्माण

आगामी Bihar Assembly Elections 2025 से पहले राज्य को एक बड़ी Infrastructure Development योजना की सौगात मिली है। केंद्र सरकार की PMGSY Phase 4 (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत बिहार की ग्रामीण सड़कों पर ₹76,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे, जिससे कुल 45,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
इस महात्वाकांक्षी योजना की जानकारी हाल ही में पटना में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान Union Minister of State for Rural Development Kamlesh Paswan ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार इस योजना के लिए पूरी तरह तैयार है और जैसे ही बिहार सरकार की Detailed Project Report (DPR) प्राप्त होगी, Funds Allocation प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बैठक में State Rural Works Minister Ashok Choudhary भी मौजूद थे।
इस परियोजना का उद्देश्य राज्य के गांवों को मुख्य सड़कों से बेहतर तरीके से जोड़ना है, जिससे Rural Connectivity सुधरेगी और आर्थिक, सामाजिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी। इससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा, और बाजार तक पहुंचने में सहूलियत होगी।
बैठक में Rural Development Minister Shravan Kumar ने भी राज्य की अन्य समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने बताया कि MNREGA के अंतर्गत राज्य को ₹200 करोड़ मजदूरी और ₹2007 करोड़ सामग्री मद में अब तक नहीं मिले हैं। इसके अलावा, Housing Scheme के अंतर्गत SC/ST और Extremely Backward Classes के लाखों परिवार अब भी बेघर हैं। खास तौर पर, Scheduled Tribes के लगभग 24 लाख परिवारों को अभी तक Housing Benefits नहीं मिल सके हैं।
यह योजना बिहार के लिए चुनावी साल में एक बड़ा विकासात्मक कदम मानी जा रही है, जिससे ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है।

Latest News

Popular Videos