app-store-logo
play-store-logo
January 22, 2026

घर से भागी थी जान देने, नौकरी का झांसा देकर पटना जंक्शन से ले गया युवक, बिहार की युवती को बंगाल के देह व्यापार में धकेला

The CSR Journal Magazine
बिहार की एक 23 वर्षीय युवती के साथ हुआ यह मामला न केवल मानव तस्करी की भयावह सच्चाई उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि संकट के क्षण में दिया गया एक झांसा कैसे पूरी जिंदगी को अंधेरे में धकेल सकता है। मामूली घरेलू विवाद के बाद घर छोड़कर निकली युवती पटना जंक्शन पहुंची, जहां उसकी मुलाकात ऐसे युवक से हुई जिसने नौकरी और बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया।

घरेलू झगड़े के बाद घर से निकली, जान देने का था इरादा

मनेर थाना क्षेत्र के किता चौहत्तर मध्य पंचायत के एक गांव की रहने वाली यह महिला करीब छह महीने पहले पति और ससुराल वालों से विवाद के बाद घर से निकल पड़ी। मानसिक रूप से बेहद परेशान युवती ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के इरादे से पटना जंक्शन पहुंची थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक अजनबी युवक से हुई, जिसने खुद को मददगार बताकर उससे बातचीत शुरू की।

नौकरी का सपना दिखाकर कोलकाता ले गया आरोपी

युवक ने युवती को भरोसा दिलाया कि वह उसे अच्छी नौकरी दिला सकता है और उसकी जिंदगी दोबारा संवार सकता है। हालात से टूटी महिला उसके झांसे में आ गई। आरोपी युवक उसे ट्रेन से कोलकाता ले गया और वहां से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर पहुंचा दिया। यहीं पर उसने इंसानियत को शर्मसार करते हुए युवती को महज 25 हजार रुपये में एक देह व्यापार अड्डे पर बेच दिया।

देह व्यापार के अड्डे पर कैद, ग्राहक बना उम्मीद की किरण

जब युवती को यह अहसास हुआ कि वह किस भयावह जाल में फंस चुकी है, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अड्डे पर जबरन उससे देह व्यापार कराया जाने लगा। किसी तरह हिम्मत जुटाकर उसने वहां आए एक ग्राहक को अपनी आपबीती सुनाई और अपने भाई का मोबाइल नंबर दिया। उसी ग्राहक की मदद से परिवार तक सूचना पहुंच सकी।

भाई की सूचना पर हरकत में आई पुलिस

सूचना मिलते ही महिला के पति ने मनेर थाना में मामला दर्ज कराया। इसके बाद मनेर थाना की पुलिस, अवर निरीक्षक अफसर अली के नेतृत्व में, पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से कार्रवाई में जुट गई। टीम ने इस्लामपुर स्थित देह व्यापार अड्डे पर छापेमारी कर युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया।

अड्डे का संचालक गिरफ्तार, कई अन्य महिलाएं भी मिलीं

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 60 वर्षीय शंकर साह को गिरफ्तार किया, जो उस देह व्यापार अड्डे का संचालक बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, मौके पर कई अन्य महिलाएं भी देह व्यापार के लिए रखी गई थीं, जिनकी स्थिति की भी जांच की जा रही है। छापेमारी दल में सशस्त्र बल की महिला सिपाही पूनम कुमारी और सिपाही बबलू कुमार भी शामिल थे।

मानव तस्करी पर फिर उठा सवाल

यह मामला एक बार फिर सवाल खड़े करता है कि रेलवे स्टेशन और बड़े शहरों में असहाय महिलाओं को निशाना बनाकर सक्रिय तस्कर गिरोह कितने बेखौफ हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक की तलाश जारी है, जिसने युवती को पटना से कोलकाता तक ले जाकर बेचा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos