बेगूसराय पुलिस की लाख कोशिशें के बावजूद लोग हथियार लेकर वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां कट्टा लहराते हुए वीडियो बनाकर वायरल करना युवक को मंहगा पड़ गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर पहचान कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वही इस मामले में एक और युवक की तलाश की जा रही है। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है।
हरिचक के कन्हैया सहनी गिरफ्तार, जगदीशपुर के कुश कुमार की तलाश में जुटी है पुलिस
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है की कट्टा हाथ में लिए एक युवक फायर करने की कोशिश करता है। लेकिन जब फायर नहीं हो पता है तो बगल में खड़ा दूसरा युवक उसके हाथ से कट्टा लेता है।फिर पहले वाले युवक के हाथ में देता है तो वह गोली चलाता है। यह वीडियो सामने आते ही पुलिस में जांच पड़ता तेज कर दिया और हरिचक निवासी कमलदेव सहनी के बेटे कन्हैया सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
देसी कट्टा लहराते और गोली चलाते वीडियो ने उड़ाई सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां
वही इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में दो युवक एक देसी कट्टा लहराते और फायरिंग करते हुए दिख रहा है। जिसकी पहचान हरिचक गांव के रहने वाले कमलदेव सहनी के बेटे कन्हैया सहनी व जगदीशपुर गांव के रहने वाले अर्जुन महतो के बेटे कुश कुमार के रूप में की गई। साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में थाना में केस नंबर-226 दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इसके बाद एक आरोपी कमलदेव सहनी के बेटे कन्हैया सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया। लहराता दिख रहा कट्टा बरामद नहीं हुआ है। दूसरे आरोपी कुश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।