बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के बीच, भागलपुर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक जांच में यह खुलासा हुआ है कि दो पाकिस्तानी महिलाओं, इमराना खानम उर्फ इमराना खातून और फिरदौसिया खानम, के भारतीय वोटर आईडी कार्ड बनाए गए हैं। इस खुलासे के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत इन दोनों के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गृह मंत्रालय की जांच में सामने आया मामला
केंद्रीय गृह मंत्रालय, जो देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों का पता लगाने के लिए अभियान चला रहा है, की रिपोर्ट के अनुसार, ये दोनों महिलाएं भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र में रह रही हैं। पुलिस मुख्यालय की जांच ने इस बात की पुष्टि की कि इनके पास भारतीय मतदाता पहचान पत्र मौजूद हैं। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जांच में पाया गया कि फिरदौसिया 1956 में तीन महीने के वीजा पर और इमराना तीन साल के वीजा पर भारत आई थीं। इनके साथ एक और पाकिस्तानी नागरिक, मोहम्मद असलम, भी अवैध रूप से रह रहा है, जिसने आधार कार्ड भी बनवा लिया है। डीएम के आदेश पर, इन सभी के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फॉर्म 7 दाखिल कर दिया गया है।
SIR सत्यापन में भी हुआ था सत्यापन
यह मामला तब और भी गंभीर हो जाता है जब यह पता चलता है कि इन दोनों महिलाओं का मतदाता सूची के सघन पुनरीक्षण अभियान (SIR) में भी सत्यापन हो गया था। यह घटना नागरिकता सत्यापन और चुनावी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस मामले में स्पेशल ब्रांच के एसपी ने भागलपुर के डीएम और एसएसपी से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
परिवारों का अलग-अलग बयान, उठे गंभीर सवाल
जब मीडिया ने इमराना के घर संपर्क किया, तो उनके परिवार ने दरवाजा नहीं खोला और बात करने से मना कर दिया। वहीं, फिरदौसिया के बेटे मोहम्मद गुलरेज ने कहा कि उनके घर कोई जांच के लिए नहीं आया था और उन्होंने बीएलओ को सभी आवश्यक कागजात दिए थे। इस पूरे घटनाक्रम ने यह बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर किस आधार पर पाकिस्तानी नागरिकों के नाम भारतीय मतदाता सूची में शामिल किए गए थे। यह घटना चुनाव आयोग की सत्यापन प्रक्रिया में बड़ी खामियों को उजागर करती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share