Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 31, 2025

बिहार में चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान: आशा और ममता वर्कर्स की Incentive Amount में इजाफा

The CSR Journal Magazine
ASHA Workers को ₹3,000 और Mamta Workers को प्रति Delivery ₹600, Health Services को मिलेगा बढ़ावा | बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ASHA और Mamta Workers के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। सरकार ने इन Health Workers की Incentive Amount में वृद्धि करते हुए इसे दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है। अब ASHA Workers को हर महीने ₹3,000 और Mamta Workers को प्रति Delivery ₹600 की Protsahan Rashi दी जाएगी। पहले यह राशि क्रमशः ₹1,000 और ₹300 थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने Social Media Post में लिखा, “हमारी सरकार ने नवंबर 2005 से ही Health Sector में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। आशा और ममता कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। उनके योगदान को सम्मान देते हुए हमने Incentive Increase का फैसला लिया है।”

ग्रामीण Health System को मिलेगा लाभ

ASHA और Mamta Workers गांवों में Maternal Health, Child Immunization, Institutional Delivery, और Primary Treatment जैसी सेवाएं लोगों तक पहुंचाती हैं। ये Frontline Workers गर्भवती महिलाओं की देखभाल, नवजात शिशुओं की निगरानी और स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में जुटी रहती हैं। अब बढ़ी हुई Protsahan Rashi से उनका मनोबल और सेवा गुणवत्ता दोनों में सुधार आएगा।

Election Strategy का हिस्सा?

राज्य में कुछ ही महीनों में Assembly Elections होने वाले हैं। ऐसे में सरकार का यह फैसला एक Pre-Election Welfare Move के रूप में भी देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह Health Workers को साधने और ग्रामीण वोट बैंक को मजबूत करने की रणनीति हो सकती है।
इस फैसले से राज्य के करीब 80,000 से अधिक ASHA और Mamta Workers को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही, इससे बिहार की ग्रामीण Healthcare Infrastructure को भी मजबूती मिलेगी, जो चुनावी माहौल में सरकार की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos