Home National News Bhubaneswar KIIT नेपाली छात्रा के Suicide केस में 6 गिरफ्तार, Abetment To...

Bhubaneswar KIIT नेपाली छात्रा के Suicide केस में 6 गिरफ्तार, Abetment To Suicides का आरोप

296
0
SHARE
KIIT Teachers apologise over remarks on nepai students
 
bhubaneswar Orissa की KIIT में नेपाली छात्रा Prakriti Lamsam की मौत के मामले में University के 3 Directors और 2 Security Guards सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन पर Abetment To Suicide का केस दर्ज़ किया गया है। 16 फरवरी की शाम B-Tech 3rd ईयर की छात्रा Prakriti का शव उसके हॉस्टल रूम से बरामद होने के बाद से ही KIIT में हंगामा मचा हुआ है।

Nepali छात्रों का KIIT प्रशासन पर ज्यादती का आरोप

प्रकृति की आत्महत्या के मामले की गंभीरता को नज़रंदाज़ कर देने के कॉलेज प्रशासन के गलत रवैये के विरोध में प्रदर्शन करने वाले Nepali Students ने आरोप लगाया कि Prakriti का भारतीय Boyfriend उसे प्रताड़ित कर रहा था। उसके खिलाफ शिकायत करने पर भी प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया और मजबूरन Prakriti ने आत्महत्या का रास्ता चुना। स्पष्टीकरण और न्याय की मांग करने पर प्रशासन ने सभी Nepali Students को जबरन सामान सहित कॅम्पस से बाहर निकाल दिया और उनके लिए कॅम्पस के दरवाजे बंद कर दिए। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज की कुछ Teachers ने उनपर जातीय टिप्पणी भी की, जिसका विडिओ Social Media पर वाइरल हो रहा है।

Nepal PM K P Sharma Oli के हस्तक्षेप के बाद मामले ने बदला रंग

Nepali छात्रों को कॅम्पस से बाहर निकाले जाने के मुद्दे पर Nepal PM K P  Sharma Oli के संज्ञान लेने के बाद KIIT के प्रशासन का रवैया बदलता नज़र आ रहा है। Nepal PM ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए 2 अधिकारियों को Orissa भेजा। इसी बीच Teachers का विडिओ Social Media पर वाइरल होते ही लोगों में आक्रोश बढ़ गया और दोनों Teachers ने Social Platform पर आकर सार्वजनिक रूप से लोगों से माफी मांगी और सभी नेपाली स्टूडेंट्स से कॅम्पस लौटकर अपनी पढ़ाई शुरू करने की अपील की। छात्रों की सुरक्षा के लिए कॅम्पस में पुलिस भी तैनात कर दी गई है।

KIIT ने पेश की अपनी सफाई

Nepali Students को कॅम्पस से बाहर निकाले जाने के मुद्दे पर प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि कॉलेज कॅम्पस की किसी भी तरह की संभावित गड़बड़ी को टालने की नीयत से छात्रों को 17 फरवरी तक के लिए कॅम्पस खाली करने को कहा गया। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के साथ मारपीट करने के आरोपी दोनों Security Guards को नौकरी से निकाल दिया,जबकि International Relations Office के एक अधिकारी को सस्पेन्ड कर दिया।