app-store-logo
play-store-logo
December 26, 2025

 ट्रेन का सफर हुआ महंगा! भोपाल से मुंबई जाने वाले देंगे अब 17 रुपये ज्यादा, जानिए पूरी लिस्ट

The CSR Journal Magazine
भोपाल: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। लंबी दूरी की रेलयात्रा आज से महंगी हो गई है। भारतीय रेलवे ने 21 दिसंबर को नई किराया दरों की घोषणा की थी और यह अब लागू हो गई हैं। नए नियम के तहत लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर अतिरिक्त किराया देना होगा। रेलवे के मुताबिक इस बदलाव से सालाना लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी।

लंबी दूरी की ट्रेनें अब होंगी महंगी

रेलवे ने लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराये में बढ़ोतरी की है। नई दरों के मुताबिक नॉन-एसी श्रेणी और एसी श्रेणी दोनों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। उदाहरण के लिए:
  • 500 किलोमीटर की यात्रा पर 10 रुपये अतिरिक्त
  • 1000 किलोमीटर की यात्रा पर 20 रुपये अतिरिक्त
साधारण श्रेणी में अगर यात्रा 215 किलोमीटर से अधिक है, तो प्रति किलोमीटर 1 रुपये की बढ़ोतरी लागू होगी।

कम दूरी और सीजन टिकट यात्रियों को मिली राहत

छोटे सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। 215 किलोमीटर तक की यात्राओं में किराया नहीं बढ़ाया गया है। इसके अलावा, मंथली सीजन टिकट (MST) होल्डर्स के लिए भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। रेलवे का मकसद कम और मध्यम आय वाले लोगों पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालना है।

भोपाल से प्रमुख शहरों की यात्रा पर बढ़े किराए

नए बदलाव के बाद भोपाल से लंबी दूरी की यात्राओं के लिए अतिरिक्त खर्च बढ़ गया है। प्रमुख शहरों के लिए किराया वृद्धि इस प्रकार है:
गंतव्य स्टेशन
दूरी (किमी)
किराया वृद्धि (₹)
नई दिल्ली
697
14
मुंबई (CSMT)
860
17
पुणे
890
19
नागपुर
390
8
इंदौर
263
6
जबलपुर
280
6
लखनऊ
585
12
बेंगलुरु
1450
29
चेन्नई
1480
30
हैदराबाद
970
20
कोलकाता
1360
27

क्या इसका असर होगा आपके बजट पर?

विशेषज्ञों का कहना है कि लंबी दूरी की यात्राओं के लिए यह बढ़ोतरी मामूली है, लेकिन अक्सर यात्रा करने वाले लोगों की जेब पर असर पड़ेगा। वहीं, छोटे सफर और रोज़मर्रा के यात्रियों के लिए यह बदलाव नहीं लगेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos