app-store-logo
play-store-logo
October 19, 2025

केरल में पश्चिम बंगाल के मजदूर ने पत्नी की हत्या कर दी, शव को निर्माणाधीन साइट पर दफनाया, Ernakulam Station से Arrest

The CSR Journal Magazine
केरल के Kottayam जिले के Aayarkunnam इलाके से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों की नींव को हिला दिया। पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर ने शक के चलते अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को एक under-construction house के पास दफना दिया। आरोपी की पहचान Soni SK, निवासी Murshidabad (West Bengal) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को Ernakulam Railway Station से गिरफ्तार किया, जब वह अपने बच्चों के साथ भागने की कोशिश कर रहा था।

हत्या के बाद पति ने ही दर्ज कराई गुमशुदगी रिपोर्ट

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोनी और उसकी पत्नी Alpana Khatun पिछले कुछ समय से Aayarkunnam में मजदूरी करते हुए रह रहे थे। 14 अक्टूबर को दोनों सुबह साथ में बाजार गए थे, लेकिन शाम तक अल्पना घर नहीं लौटी। तीन दिन बाद यानी 17 अक्टूबर को सोनी ने पुलिस स्टेशन में जाकर पत्नी की missing complaint दर्ज कराई। उसने कहा कि उसकी पत्नी अचानक गायब हो गई है।
पुलिस को इस शिकायत पर शक हुआ क्योंकि पति ने शिकायत दर्ज कराने में तीन दिन की देरी की थी। इसके बाद पुलिस ने इलाके के CCTV footage खंगाले, लेकिन महिला के किसी भी तरह के मूवमेंट का कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच, 18 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी सोनी को पूछताछ के लिए बुलाया।

Ernakulam Station से पकड़ा गया आरोपी

पूछताछ के दौरान सोनी का व्यवहार संदिग्ध लगा और वह लगातार बयान बदल रहा था। जब पुलिस ने उस पर दबाव बनाया, तो वह अचानक गायब हो गया। बाद में सूचना मिली कि वह अपने दो बच्चों के साथ Ernakulam Railway Station पर पश्चिम बंगाल लौटने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया।

हत्या का कबूलनामा

कड़ी पूछताछ के बाद सोनी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने माना कि 14 अक्टूबर की सुबह उसने अपनी पत्नी Alpana Khatun की हत्या की थी। पहले उसने उसका गला घोंटकर किया, फिर लोहे की छड़ से सिर पर वार किया। हत्या के बाद उसने पास में चल रहे निर्माण स्थल पर एक गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया।
सोनी ने हत्या की वजह बताते हुए कहा कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और व्यक्ति से संबंध है। इसी शक ने उसे यह खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

जमीन में दबा मिला शव

सोनी के कबूलनामे के बाद पुलिस उसे उस स्थान पर ले गई, जहां शव दफनाया गया था। वहां खुदाई करने पर पुलिस को decomposed body मिली, जिसकी पहचान अल्पना खातून के रूप में की गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर judicial custody में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की आगे की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी या यह अचानक हुआ विवाद था। यह वारदात न केवल domestic violence और distrust की भयावह परिणति को दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि शक का जहर किस तरह एक परिवार को तबाह कर सकता है। केरल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक जांच और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos