app-store-logo
play-store-logo
December 2, 2025

बरेली मर्डर मिस्ट्री: छेड़खानी केस का बदला या मेले में हुई रंजिश? अभिषेक की हत्या ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किलें

The CSR Journal Magazine
बरेली के Raju Parsapur village में युवक अभिषेक यादव की murder case ने इलाके में सनसनी फैला दी है। Police investigation दो एंगल पर केंद्रित है Molestation case revenge और Mela fight rivalry, दोनों ही शक के घेरे में हैं।

रामलीला से लौटते वक्त Murder, मौके पर फैली सनसनी

बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। गांव का रहने वाला अभिषेक यादव अपने दोस्तों के साथ रामलीला मंचन देखने गया था। रात करीब आठ बजे जब वह कार्यक्रम से लौट रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। हत्या के पीछे दो एंगल पर जांच की जा रही है — पहला पुरानी रंजिश और बदनामी का बदला, और दूसरा मेले में हुई झड़प से जुड़ा विवाद।

Student’s Father Under Suspicion, Police की पूछताछ जारी

अभिषेक की हत्या के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छेड़खानी केस दर्ज कराने वाली छात्रा के पिता को हिरासत में लिया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पहले भी एक मर्डर केस में मुख्य आरोपी रह चुका है और कुछ समय जेल में भी रहा है। पूछताछ के दौरान उसने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि घटना के वक्त वह घर पर सो रहा था।
हालांकि, पुलिस उसकी गतिविधियों और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक रजऊ, मगनापुर और अंधरपुरा गांव के कुछ युवकों के बीच रामलीला मेले में पहले भी झगड़ा हुआ था। पुलिस को शक है कि हो सकता है हत्या का मकसद पर्सनल रिवेंज या गैंग रंजिश भी हो।

छेड़खानी केस से जुड़ा पुराना विवाद, शक की मुख्य वजह

पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि 11 नवंबर 2024 को रजऊ की एक छात्रा ने अभिषेक यादव पर छेड़खानी (Molestation) और उसके पिता पर मारपीट (Assault) का आरोप लगाया था। छात्रा ने अकेले ही थाने पहुंचकर तहरीर दी थी और बताया था कि अभिषेक उसे कॉलेज जाते वक्त रास्ते में रोकता और परेशान करता था। घटना के बाद उसने कॉलेज जाना बंद कर दिया था।
उस वक्त पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन कुछ महीनों बाद वह जमानत पर छूटकर बाहर आ गया था। तभी से दोनों परिवारों में तनाव बना हुआ था। अभिषेक के परिवार का कहना है कि छात्रा का परिवार इस केस की बदनामी से नाराज़ था और संभव है कि हत्या उसी रंजिश का नतीजा हो।

फैक्टरी वर्कर था अभिषेक, परिवार सदमे में

अभिषेक यादव के पिता रामकिशन फौजी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में दूध सप्लाई का व्यवसाय करते हैं। चार भाइयों में अभिषेक तीसरे नंबर का था और पास की एक फैक्टरी में दैनिक वेतनभोगी (Daily Wage Worker) के रूप में काम करता था। परिवार का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से घर और नौकरी दोनों में सामान्य जीवन जी रहा था।
गांव में लोगों का आरोप है कि मेले में पर्याप्त पुलिस बल नहीं था, जिसके कारण झगड़े और फिर हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज, मोबाइल डेटा और गवाहों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।

Police Statement

SP (North) बरेली ने बताया कि हत्या के कई एंगल पर जांच की जा रही है छेड़खानी केस की पुरानी रंजिश और मेले में हुए झगड़े दोनों की जांच समानांतर चल रही है। जल्द ही पुलिस हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तारी करेगी।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos