app-store-logo
play-store-logo
January 5, 2026

पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश का बड़ा धमाका, T20 World Cup 2026 में नहीं खेलेगी भारत में मैच

The CSR Journal Magazine
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत में अपने कोई भी मुकाबले नहीं खेलेगी। इस फैसले के पीछे सुरक्षा कारणों को प्रमुख वजह बताया गया है। भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी कर रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश अब भारत की बजाय अपने मैच किसी अन्य देश में खेलने की तैयारी में है।

ICC को भेजा गया औपचारिक मेल

बीसीबी ने इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को एक औपचारिक ईमेल भेजा है। मेल में बोर्ड ने साफ शब्दों में कहा है कि मौजूदा हालात में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं और इसलिए टीम को भारत भेजना संभव नहीं है। हालांकि, इस मेल पर अब तक ICC की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

BCB की अहम बैठक में हुआ फैसला

रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें 17 निदेशकों ने हिस्सा लिया। लंबी चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बांग्लादेश टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की धरती पर कोई भी मैच नहीं खेलेगी। बोर्ड का मानना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा किसी भी टूर्नामेंट या अनुबंध से ज्यादा अहम है।

पाकिस्तान की राह पर बांग्लादेश

यह फैसला काफी हद तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालिया नीति जैसा माना जा रहा है। पहले ही यह स्पष्ट हो चुका है कि पाकिस्तान टीम भी भारत में अपने वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलेगी और अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। अब बांग्लादेश के फैसले के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि बांग्लादेश भी अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेल सकता है।

मुस्तफिजुर रहमान विवाद ने बढ़ाई हलचल

इस पूरे घटनाक्रम के बीच बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम से बाहर कर दिया गया। इस फैसले के बाद बीसीबी और बीसीसीआई के रिश्तों में तनाव की चर्चा तेज हो गई। माना जा रहा है कि इसी घटना के बाद सुरक्षा को लेकर चिंताएं और गहरी हो गईं।

सरकारी स्तर पर भी जताई गई चिंता

बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी के पास अनुबंध होने के बावजूद वह भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करता, तो पूरी टीम को वहां भेजना समझदारी नहीं होगी। मंत्रालय की ओर से बीसीबी को निर्देश दिया गया था कि वह आईसीसी से औपचारिक रूप से मैचों को श्रीलंका में स्थानांतरित करने का अनुरोध करे।

BCCI ने क्यों बताया ‘लॉजिस्टिक रूप से असंभव’?

जहां एक ओर बांग्लादेश अपने मैच स्थानांतरित करने की मांग कर रहा है, वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस विचार को “लॉजिस्टिक रूप से असंभव” बताया है। बीसीसीआई का मानना है कि इतने बड़े टूर्नामेंट के शेड्यूल और व्यवस्थाओं में बदलाव करना बेहद मुश्किल है।

ग्रुप स्टेज और संभावित मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और इसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी। बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है, जहां उसे वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल जैसी टीमों से मुकाबला करना है। अगर भारत में मैच नहीं होते हैं, तो इन सभी मुकाबलों के श्रीलंका में आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है।
अब सबकी नजर ICC के फैसले पर टिकी है। क्या बांग्लादेश को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने की अनुमति मिलेगी या कोई बीच का रास्ता निकलेगा, यह आने वाले दिनों में साफ होगा। लेकिन इतना तय है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह विवाद क्रिकेट की राजनीति को और गर्माने वाला है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos