Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 29, 2025

औरैया की मुस्कान, ‘प्रगति’ की मेहंदी पर चढ़ा पति के लहू का रंग

Meerut की मुस्कान’ के बाद मिलिए Auraiya की प्रगति’ से! Pragati के हाथों से मेहंदी भी नहीं छूटी थी, तभी उसने पति दिलीप को किनारे करने की साजिश रच डाली। शादी के महज़ 15 दिन बाद ही ससुराल में मुंहदिखाई में मिले पैसों से Contract Killer हायर कर अपने पति की हत्या करवा दी। Pragati और उसके प्रेमी अनुराग ने दिलीप कुमार की हत्या की योजना बनाई थी और इस काम के लिए चौधरी को 2 लाख रुपये दिए थे। दो लाख में से एक लाख प्रगती ने अपने गहने बेचकर दिए थे।

Pragati, Dilip और ‘वो’

Auraiya Murder: Meerut हत्याकांड की सनसनीखेज़ वारदात में चौंकाने वाले ख़ुलासे अभी सुर्खियों से हटे भी नहीं, और Uttar Pradesh के Auraiya से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक 25 वर्षीय शख्स Dilip Kumar की शादी के 15वें दिन ही उसकी पत्नी Pragati ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी। कथित तौर पर दोनों ने मिलकर एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया, जिसने Dilip की हत्या कर दी। Pragati ने अपनी बहन के देवर Dilip से अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था। उसने शादी से पहले ही दिलीप की हत्या की तैयारी कर ली थी, ताकि उसकी संपत्ति पर कब्जा कर अपने दूसरे प्रेमी Anurag के साथ मज़े से जीवन बिता सके। Dilip के बड़े भाई अक्षय यादव ने बताया कि भाई और Pragati तीन वर्ष से एक-दूसरे करीब थे। उनके रिश्तों से परिवार सहमत नहीं थे लेकिन उनकी जिद के चलते दोनों की शादी करा दी गई। Pragati चौथी पर मायके आई और शादी में मुंह दिखाई व अन्य रस्मों में मिले एक लाख रुपये अनुराग को दिए, जिससे वह भाड़े के हत्यारों से दिलीप की हत्या करा सके। Pragati की शादी पांच मार्च को उसकी बड़ी बहन पारुल के देवर दिलीप सिंह से हुई थी। Auraiya के Mainpuri जिले के भोगांव का निवासी दिलीप हाइड्रा चलाता था। उसके पास कई मशीनें थीं, जिन्हें वह किराये पर चलवाता था। उसका एक घर औरैया के दिबियापुर में भी है, जिसमें वह अपने भाई संदीप और अक्षय के साथ रहता था। 19 मार्च को बाइक सवार तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला करने के बाद दिलीप के सिर में गोली मार दी थी।
पुलिस ने सोमवार को Pragati, उसके प्रेमी अनुराग और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि प्रगति चार वर्ष पुराने और पड़ोस में रहने वाले प्रेमी अनुराग के साथ रहना चाहती थी। 10 मार्च को वह चौथी पर मायके आई और एक होटल में अनुराग से मिली। यहीं उसने हत्या की योजना बनाई और रुपये दिए। दिलीप के बड़े भाई अक्षय ने बताया कि प्रगति की बहन मैनपुरी में ही ससुराल में रहती है। Pragati बहन से मिलने आती थी। इस दौरान प्रगति और दिलीप नजदीक आए। एक वर्ष पहले दिलीप की शादी दूसरी जगह तय हुई तो प्रगति ने इसका विरोध किया। दिलीप ने तो यहां तक कह दिया था कि आत्महत्या कर लेगा। दोनों की शादी के बाद Pragati ने जिस तरह अपने पति की हत्या करवा दी, उससे उसकी साजिश साफ पता चलती है कि संपत्ति के लालच में उसने शादी की थी। दिलीप को मरवाने के बाद उसकी संपत्ति पर कब्जा कर प्रगति अपने प्रेमी अनुराग के साथ रहना चाहती थी। SSP आलोक मिश्रा ने बताया कि घटना में अनुराग की मौसी का बेटा, इटावा निवासी अनुराग व दो अन्य भी शामिल थे। उनकी तलाश पुलिस तीन टीमें कर रही हैं।

Pragati ने दी हत्यारों को पति की location

प्रेमी-प्रेमिका व कॉन्‍ट्रैक्ट किलर के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत हुआ करती थी। पत्नी ही पति की पल-पल की लोकेशन हत्यारों को दे रही थी। 25 वर्षीय दिलीप सिंह, पुत्र सुमेर सिंह बुधवार को कन्नौज थाना इंदरगढ़ के गांव उर्मादा में हाइड्रा लेकर काम करने गया था। वहां से वापस आने के दौरान बाइक सवार तीन युवक उसे काम दिखाने ले गए। वहां पहले धारदार हथियार से हमला कर Dilip को घायल कर दिया। इसके बाद सिर पर गोली मारकर अधमरा कर दिया। सहार SHO पंकज मिश्रा ने कहा कि उन्हें 19 मार्च को एक खेत में घायल पड़े एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर अधमरी हालत में पड़े पीड़ित दिलीप यादव को बाद में बिधूना के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और उसके परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दी गई थी। फिर उसे सैफई अस्पताल ले जाया गया। वहां समुचित उपचार न मिलने पर पहले MP Gwalior, और फिर Agra ले जाया गया। हालांकि, दिलीप की हालत लगातार बिगड़ती गई, जिसके बाद उनके परिवार ने उन्हें 20 मार्च को Auraiya के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 21 मार्च की रात को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी 22 वर्षीय Pragati Yadav, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज और कॉन्ट्रैक्ट किलर रामजी चौधरी की पहचान CCTV फुटेज से की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पीछा करने के दौरान अनुराग पुलिस के लगाए गए कैमरे में कैद हो गया। वहीं ढाबा के पास ठहरे दिलीप को नहर में गिरी कार को निकलवाने के बहाने साथ ले जाने के दौरान शूटर CCTV कैमरे में आ गए। कैमरों से मिली फुटेज से गुत्थी सुलझी। पुलिस अधीक्षक (औरैया) अभिजीत आर शंकर ने बताया कि Pragati और उसके प्रेमी अनुराग ने दिलीप यादव की हत्या की योजना बनाई थी और इस काम के लिए चौधरी को 2 लाख रुपये दिए थे। दो लाख में से एक लाख प्रगती ने अपने गहने बेचकर दिए थे।

Pragati के माता-पिता बेटी की हरकत से अनजान

Auraiya में पति दिलीप की हत्या करवाने के लिए Pragati ने हर कदम पर झूठ का सहारा लिया। शूटर बुक होने के बाद प्रगति दिलीप को जल्द से जल्द रास्ते से हटाने और प्रेमी से मुलाकात की उत्सुकता के लिए अपने परिवार से भी झूठ बोलती रही। वह मौसी के घर जाने की बात कहकर अपने प्रेमी से मिलने के लिए औरैया के एक होटल पहुंची थी। प्रगति के पिता हरगोविंद और मां कमला गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। 10 मार्च को भाई आलोक, चौथी की रस्म को पूरा कर बहन Pragati को नगला दीपा से घर लाया था। दिलीप से शादी करने में झूठ का सहारा लेने वाली प्रगति WhatsApp पर ऑडियो व वीडियो कॉल के जरिए प्रेमी अनुराग के संपर्क में बनी रही। होली के बाद शूटर बुक होने पर वह 17 मार्च को प्रेमी से मिलने के लिए औरैया में कानपुर-इटावा हाईवे स्थित एक होटल पहुंच गई। वहां दोनों ने घटना को अंजाम देने का अंतिम खाका तैयार किया।
दिलीप की हत्या में उसकी पत्नी Pragati का हाथ होने की जानकारी पर उसके मायके सियापुर में सन्नाटा छाया रहा। वहीं प्रगति के बीमार माता-पिता को अभी तक दिलीप की हत्या किए जाने के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। बेटे का कहना है कि माता-पिता बहन की इस घिनौनी हरकत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। सियापुर निवासी प्रगति के पिता हरिगोविंद यादव, मां कमला देवी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इसके चलते परिजन किसी को भी उनसे मिलने नहीं दे रहे हैं। प्रगति के भाई आलोक ने बताया कि बहन की शादी के बाद 19 मार्च को बहनोई दिलीप के हादसे में घायल हो जाने की जानकारी पर पिता की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। वहीं मां भी दामाद की स्थिति को लेकर रो-रोकर बेचैन थीं। दिलीप घर पर शादी के पहले भी आता जाता रहता था। इससे माता-पिता को उससे बहुत लगाव था। दिलीप की हत्या के पीछे बहन Pragati की घिनौनी हरकत की जानकारी होने का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।
Pragati के प्रेमी और हत्या के आरोपी अनुराग के घर पर अनुराग के कुकृत्य की खबर के बाद से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। अनुराग व प्रगति के घर में महज 15 फीट का फासला है। पुलिस और मीडिया की आवाजाही के बीच मंगलवार को उसके घर पर कोई भी पुरुष मौजूद नहीं मिला। सिर्फ उसकी बहन घर पर मौजूद थी।

पति की हत्या कर शव के कर दिए टुकड़े

Meerut जिले में ‘मुस्कान’ ने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की चाकू घोंपकर हत्या करने बाद, दोनों ने मिलकर Saurabh के शव को टुकड़ों में काट कर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया था। इस हैरतअंगेज़ ख़ौफ़नाक घटना के बाद Auraiya की ‘Pragati’ के प्रेमी के साथ मिलकर पति दिलीप की हत्या की दुर्घटना ने हमारे संस्कारी सामाजिक पारिवारिक रिश्तों की व्यवस्था की चूलें हिला कर रख दी हैं।

Latest News

Popular Videos