अमेरिका टाम्पा में ‘Black-Tie Dinner’ में बोलते हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत को खुलेआम परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा, ‘हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा तो हम उसे दस मिसाइलों से नष्ट कर देंगे।’
अमेरिकी धरती से असीम मुनीर की भारत को गीदड़भभकी
अमेरिका में पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने सारी हदें पार कर दी हैं। इस बार असीम मुनीर ने भारत को धमकी देते हुए प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी का नाम लिया है। असीम मुनीर ने भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी का जिक्र करते हुए जहर उगलते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी ‘सूरह फ़ील’ के साथ अंबानी की तस्वीर ट्वीट करवाई थी, ताकि यह दिखाया जा सके कि पाकिस्तान अगली बार क्या करेगा। आपको बता दें कि ‘सूरह फील’ इस्लामी इतिहास में उस घटना को दर्शाता है, जिसमें अल्लाह ने दुश्मन के हाथियों की फौज पर पक्षियों से पत्थर बरसवाए थे।
मुकेश अंबानी को असीम मुनीर ने क्यों धमकी दी
असीम मुनीर ने ये बयान फ्लोरिडा के टाम्पा में पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन और मानद कौंसल अदनान असद के घर आयोजित BlackTie Dinner में दिया है। कार्यक्रम में करीब 120 से ज्यादा पाकिस्तानी डायस्पोरा और अन्य देशों के डेलीगेट शामिल थे। डिनर की शुरुआत कुरान की तिलावत और पाकिस्तान के राष्ट्रगान से हुई, जबकि मेन्यू में सिर्फ हलाल मांस परोसा गया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शय पर असीम मुनीर भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। मुकेश अंबानी भारत के सबसे बड़े उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक हैं। उनका नाम और उनकी तस्वीर दिखाकर असीम मुनीर ने ये संकेत देने की कोशिश की है कि पाकिस्तान का निशाना सिर्फ सैन्य ठिकाने या इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं, बल्कि भारत के आर्थिक प्रतीक और भारत के दिग्गज कारोबारी भी हो सकते हैं
मुनीर ने भारत को दी खत्म करने की धमकी
पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने धमकी दी है कि अगर भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा हुआ, तो वे इस क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे। उन्होंने कहा, “हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी डुबो देंगे।” यह असाधारण टिप्पणी अमेरिका की धरती से किसी तीसरे देश के खिलाफ दी गई पहली परमाणु धमकी है जो मुनीर के लिए व्यवसायी अदनान असद द्वारा आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में की गई। अदनान असद टाम्पा में अपने देश के मानद वाणिज्यदूत हैं।
मुनीर ने कहा- मिसाइलों की कमी नहीं, भारत के लिए काफ़ी
फील्ड मार्शल ने अपनी परमाणु धमकी के बाद Sindhu Treaty पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा इसे स्थगित करने के फैसले से 25 करोड़ लोगों के भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है। “हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतज़ार करेंगे, और जब वह ऐसा करेगा, तो हम उसे 10 मिसाइलों से तबाह कर देंगे। सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमें मिसाइलों की कमी नहीं है।”
समारोह में आमंत्रित अतिथियों को मोबाइल फोन या अन्य डिजिटल उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं थी और भाषण का कोई भी हिस्सा प्रसारित नहीं किया गया।
मुनीर की मुकेश अंबानी को धमकी भारत में आर्थिक अस्थिरता फैलाने की साज़िश
किसी भी देश के कारोबारी या उद्योगपति को धमकी देने का मतलब है कि उस देश को लेकर डर का माहौल बनाना। यानि पाकिस्तान भारत में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स, इंडस्ट्री और आम जनता के बीच डर फैलाना चाहता है। अमेरिका से ऐसी धमकी देकर असीम मुनीर ये संदेश देना चाहते हैं कि उन्हें डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का समर्थन हासिल है। ऐसी धमकियों से किसी देश को लेकर आर्थिक अस्थिरता पैदा करने की धमकी दी जाती है, ताकि उस देश की अर्थव्यवस्था पर चोट की जा सके। असीम मुनीर ने अपने भाषण में ‘सूरह फील’ का हवाला दिया है, जो इस्लामी परंपरा में एक प्रतीकात्मक युद्ध-कथा है। इसे अंबानी की तस्वीर के साथ जोड़ना एक तरह का “मजहबी-सैन्य इशारा” है, जो पाकिस्तान के कट्टरपंथी समाज के भीतर अपनी ताकत बढ़ाने के मकसद से दिया गया है।
मुनीर को ट्रंप से मुलाकात के न्योता ने डाला हैरत में
फील्ड मार्शल मुनीर संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्य कमान (CENTCOM) के निवर्तमान कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला के सेवानिवृत्ति समारोह में शामिल होने फ्लोरिडा आए थे। इस समारोह में इज़राइल के रक्षा बलों का एक प्रतिनिधि भी मौजूद था, क्योंकि इज़राइल के साथ पाकिस्तान के राजनयिक संबंध नहीं हैं। इससे पहले, मुनीर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए विवादास्पद रूप से आमंत्रित किया गया था। इस मुलाकात से पाकिस्तान में लोकतंत्र समर्थक ताकतों में बेचैनी फैल गई थी क्योंकि अभी तक उनके प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को कोई निमंत्रण नहीं दिया गया है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!