वेदांता ग्रुप के सामाजिक सेवा की यूनिट अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (Anil Agrawal Foundation) ने गोवा सरकार (Goa News) के संखली म्युनिसिपल काउंसिल के साथ एक समझौता किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य गोवा को रेबीज मुक्त बनाना और पशु कल्याण में सुधार करना है। Anil Agrawal Foundation की प्रमुख पहल द एनिमल केयर ऑर्गनाइजेशन (TACO), इस मिशन को संचालित करेगी। इस परियोजना के अंतर्गत बिचोलिम तालुका में एक अत्याधुनिक पशु कल्याण केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिसका निर्माण दो एकड़ में होगा, जो संखली म्युनिसिपल काउंसिल द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
आवारा पशुओं की समस्या पर गोवा सरकार कर रही है काम
इस केंद्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गोवा को रेबीज-मुक्त बनाना और आवारा कुत्तों और बिल्लियों की आबादी को नियंत्रित करना है। परियोजना का पहला चरण एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर स्थापित करना है, जिसमें आवारा कुत्तों और बिल्लियों के लिए नसबंदी सेवाएं और एंटी-रेबीज टीकाकरण ड्राइव शामिल होंगी। गोवा में बढ़ती आवारा पशुओं की समस्या पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से गोवा सरकार लगातार प्रयासरत है। 20वीं पशुधन जनगणना के अनुसार, गोवा में आवारा कुत्तों की संख्या में 70.68% की वृद्धि हुई है, जिससे यह संख्या अब 27,864 हो गई है। इन आवारा कुत्तों के कारण कई बार रेबीज जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है और बच्चों तथा बुजुर्गों के लिए यह खतरे का कारण बनते हैं। TACO का उद्देश्य है कि इन समस्याओं को नियंत्रित कर एक स्वस्थ समुदाय का निर्माण किया जाए।
अनिल अग्रवाल फाउंडेशन पशुओं के उपचार में करेगा मदद
The Animal Care Organisation का यह Animal Birth Control Centre पशुओं के उपचार में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा। इस केंद्र में ऑपरेशन के पहले और बाद में पशुओं की देखभाल के लिए विशेष क्षेत्र बनाए गए हैं। नसबंदी के बाद पशुओं को सुरक्षित और स्वस्थ तरीके से रिकवरी में मदद मिलेगी। इसके बाद इस केंद्र में एक आधुनिक पशु चिकित्सा अस्पताल भी स्थापित किया जाएगा, जिसमें आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD), ऑपरेटिंग थियेटर्स (OT), और डायग्नोस्टिक सेवाएं शामिल होंगी। इससे गोवा में पशुओं को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके साथ ही, इस पशु कल्याण केंद्र में एक प्रशिक्षण सुविधा भी उपलब्ध होगी, जहां पशु चिकित्सा विशेषज्ञों, पशु प्रेमियों, NGO, और स्थानीय समुदायों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह पहल समाज को पशु कल्याण के प्रति अधिक जागरूक बनाएगी और स्थानीय लोगों को पशु देखभाल में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगी।
देश के कई राज्यों में एनिमल वेलफेयर पर काम करता है अनिल अग्रवाल फाउंडेशन
TACO का यह कदम ‘वन हेल्थ’ के सिद्धांत पर आधारित है। इस दृष्टिकोण के साथ, TACO ने हरियाणा, राजस्थान और असम जैसे राज्यों में भी पशु नसबंदी, टीकाकरण, और वन्यजीव संरक्षण कार्यक्रम जैसे प्रयास किए हैं। इसके अतिरिक्त, TACO ने हरियाणा के फरीदाबाद में एक मल्टी-स्पेशलिटी पशु चिकित्सा अस्पताल की भी स्थापना की है, जो आपातकालीन सेवाओं, मोबाइल स्वास्थ्य वैन और एम्बुलेंस सेवाओं से लैस है।