14 अक्टूबर 2025 मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल के CEO सुंदर पिचाई के बीच हुई वर्चुअल बातचीत में ऐतिहासिक फैसला लिया गया। गूगल ने भारत में 15 अरब डॉलर (करीब ₹1.25 लाख करोड़) के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में देश का सबसे बड़ा AI और डेटा सेंटर हब बनेगा। यह प्रोजेक्ट अदानी ग्रुप के साथ साझेदारी में तैयार होगा और इसे “विकसित भारत 2047” विजन की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।
Google का 15 अरब डॉलर का भारत प्रेम
भारत अब सिर्फ “IT हब” नहीं, बल्कि “AI सुपरपावर” बनने की राह पर है।गूगल ने ऐलान किया कि वह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक विशाल AI Hub और डेटा सेंटर कैंपस बनाएगा। यह निवेश 15 अरब डॉलर यानी लगभग ₹1.25 लाख करोड़ का होगा और यह गूगल का अमेरिका के बाहर का सबसे बड़ा AI प्रोजेक्ट होगा।
सुंदर पिचाई की पीएम मोदी से मुलाकात
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्चुअल बातचीत में योजना की जानकारी दी।उन्होंने कहा भारत में नवाचार की अपार संभावनाएं हैं। यह प्रोजेक्ट देश के डिजिटल भविष्य को नई दिशा देगा।पीएम मोदी ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि भारत “टेक्नोलॉजी को जनकल्याण और आत्मनिर्भरता के साधन” के रूप में इस्तेमाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अदानी ग्रुप के साथ साझेदारी: हाई-टेक कैंपस
गूगल ने इस प्रोजेक्ट को अदानी ग्रुप के साथ मिलकर शुरू किया है।विशाखापत्तनम में 1 गीगावाट क्षमता वाला डेटा सेंटर कैंपस तैयार होगा। इसमें शामिल होंगे:
-
अत्याधुनिक कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
-
AI रिसर्च और डेवलपमेंट लैब्स
-
सबसी केबल नेटवर्क कनेक्टिविटी
-
पर्यावरण-फ्रेंडली एनर्जी सॉल्यूशंस