app-store-logo
play-store-logo
October 14, 2025

15 अरब डॉलर का धमाका: गूगल बना रहा भारत में ऐसा AI हब जो बदल देगा दुनिया का टेक नक्शा

The CSR Journal Magazine
 14 अक्टूबर 2025 मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल के CEO सुंदर पिचाई के बीच हुई वर्चुअल बातचीत में ऐतिहासिक फैसला लिया गया। गूगल ने भारत में 15 अरब डॉलर (करीब ₹1.25 लाख करोड़) के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में देश का सबसे बड़ा AI और डेटा सेंटर हब बनेगा। यह प्रोजेक्ट अदानी ग्रुप के साथ साझेदारी में तैयार होगा और इसे “विकसित भारत 2047” विजन की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।

Google का 15 अरब डॉलर का भारत प्रेम

भारत अब सिर्फ “IT हब” नहीं, बल्कि “AI सुपरपावर” बनने की राह पर है।गूगल ने ऐलान किया कि वह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक विशाल AI Hub और डेटा सेंटर कैंपस बनाएगा। यह निवेश 15 अरब डॉलर यानी लगभग ₹1.25 लाख करोड़ का होगा और यह गूगल का अमेरिका के बाहर का सबसे बड़ा AI प्रोजेक्ट होगा।

सुंदर पिचाई की पीएम मोदी से मुलाकात

गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्चुअल बातचीत में योजना की जानकारी दी।उन्होंने कहा भारत में नवाचार की अपार संभावनाएं हैं। यह प्रोजेक्ट देश के डिजिटल भविष्य को नई दिशा देगा।पीएम मोदी ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि भारत “टेक्नोलॉजी को जनकल्याण और आत्मनिर्भरता के साधन” के रूप में इस्तेमाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अदानी ग्रुप के साथ साझेदारी: हाई-टेक कैंपस

गूगल ने इस प्रोजेक्ट को अदानी ग्रुप के साथ मिलकर शुरू किया है।विशाखापत्तनम में 1 गीगावाट क्षमता वाला डेटा सेंटर कैंपस तैयार होगा। इसमें शामिल होंगे:
  • अत्याधुनिक कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
  • AI रिसर्च और डेवलपमेंट लैब्स
  • सबसी केबल नेटवर्क कनेक्टिविटी
  • पर्यावरण-फ्रेंडली एनर्जी सॉल्यूशंस

AI हब क्यों खास है?

यह हब AI रिसर्च, इनोवेशन, ट्रेनिंग और डेवलपमेंट का केंद्र बनेगा।गूगल के अनुसार:भारतीय भाषाओं के लिए लोकल AI मॉडल्स तैयार होंगेहेल्थकेयर, एग्रीटेक, साइबर सुरक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकें विकसित होंगीAI Skilling Programs के माध्यम से लाखों युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगाI स्टार्टअप्स और MSMEs को Google Cloud और मशीन लर्निंग टूल्स की पहुंच मिलेगी

भारत बनेगा ग्लोबल AI हब

विशेषज्ञों का मानना है कि यह निवेश भारत को अमेरिका और चीन के बाद तीसरा बड़ा AI पावरहाउस बना सकता है।यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के “विकसित भारत 2047” विजन के अनुरूप है।इससे लाखों युवाओं को AI skilling programs, भारतीय स्टार्टअप्स को नई दिशा मिलेगी Iटेक्नोलॉजी रिसर्च में भारत की स्थिति मजबूत होगी I गूगल भारत में 5 नए AI सेंटर स्थापित करेगाI दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में। इन हब्स में हेल्थकेयर, कृषि, साइबर सुरक्षा और भारतीय भाषाओं के लिए रिसर्च की जाएगी।

पहले भी कर चुका है बड़ा निवेश

गूगल पहले ही “Google for India Digitization Fund” के तहत 10 अरब डॉलर का निवेश कर चुका है।
अब यह नया 15 अरब डॉलर का निवेश भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, AI गवर्नेंस और स्किल डेवलपमेंट को और गति देगा।

भारत के डिजिटल युग की नई शुरुआत

गूगल का यह कदम सिर्फ टेक्नोलॉजी में नहीं, बल्कि भारत के आत्मनिर्भर भविष्य में निवेश है।विशाखापत्तनम से शुरू होने वाला यह AI महाकुंभ आने वाले वर्षों में भारत को “डेटा उपभोक्ता” से “डेटा निर्माता”देश बनाएगा।जैसा कि सुंदर पिचाई ने कहा “AI का भविष्य भारतीयों के हाथों में सबसे सुरक्षित है।”
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos