app-store-logo
play-store-logo
October 14, 2025

अलवर में दिल दहला देने वाली घटना पति की गुटखा लत और आर्थिक तंगी से परेशान पत्नी ने की आत्महत्या

The CSR Journal Magazine
राजस्थान के Alwar जिले के NEB Housing Board क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 38 वर्षीय Priyanka नाम की महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
 जानकारी के अनुसार, प्रियंका का पति Rajesh किराने की दुकान पर काम करता था और मात्र ₹13,000 प्रति माह कमाता था। सीमित आय और बढ़ते घरेलू खर्चों को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। प्रियंका अपने पति से कहती थी कि “इतनी कम सैलरी में घर नहीं चलता” और साथ ही उसे gutkha छोड़ने की सलाह देती थी।
लेकिन राजेश की यह आदत और आर्थिक तनाव धीरे-धीरे प्रियंका को मानसिक रूप से तोड़ने लगी। परिवार और बच्चों के भविष्य की चिंता ने उसे अंदर ही अंदर परेशान कर दिया।

घटना के वक्त बच्चे थे दादी के पास

रविवार शाम करीब 7 बजे, राजेश अपने 6 और 9 साल के दोनों बेटों को दादी के घर छोड़ने गया था। उसी दौरान उसकी भाभी ने फोन कर बताया कि प्रियंका कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है।
राजेश तुरंत घर लौटा और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि प्रियंका फंदे पर लटकी हुई है। इस दृश्य को देखकर वह बेसुध हो गया।
 घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद police team मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर post-mortem के लिए भेजा गया। पड़ोसियों ने बताया कि प्रियंका पिछले कुछ दिनों से बहुत तनाव में थी और अक्सर अकेले में बैठी रहती थी।

बिहार से था परिवार, पिता अस्पताल में भर्ती

राजेश ने बताया कि वह और उसका परिवार मूल रूप से Bihar के निवासी हैं। उनके पिता वर्ष 1978 में परिवार सहित अलवर आकर बस गए थे। राजेश और उसका भाई एक ही मकान में अपने परिवारों के साथ रहते हैं, जबकि उनके माता-पिता पास के दूसरे मकान में रहते हैं।
 राजेश ने बताया कि उसकी पत्नी प्रियंका Munger (Bihar) की रहने वाली थी। हाल के दिनों में पिता heart disease के कारण अस्पताल में भर्ती हैं, जिस वजह से मां घर पर अकेली थीं।
 ऐसे माहौल में प्रियंका घर और परिवार की जिम्मेदारी अकेले निभा रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से और अधिक दबाव में थी।

समाज के लिए एक चेतावनी

यह घटना न केवल आर्थिक तंगी की त्रासदी है, बल्कि यह भी दिखाती है कि addiction और mental health issues कितनी गहराई से पारिवारिक जीवन को प्रभावित कर सकते हैं।
पुलिस ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में suicide note नहीं मिला है, लेकिन परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
प्रियंका के इस कदम ने दो छोटे बच्चों को मां के साए से वंचित कर दिया है। यह घटना समाज के लिए एक गंभीर संदेश है कि financial stress और addiction जैसे मुद्दों पर संवाद और सहायता आवश्यक है, ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos