Marathi भाषा को लेकर आए दिन कई विवाद सामने आए है। इस बीच Airtel कंपनी से संबंधित एक मामला देखने को मिला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मुंबई: हाल ही में RSS के सीनियर नेता भैया जी जोशी ने कहा था कि मुंबई में रहने के लिए Marathi भाषा का आना जरुरी नहीं है। उनके इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी थी। उनके बयान पर राजनीति होने लगी और कहा गया कि Marathi भाषा के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। इतना ही नहीं, केरल के बेलगावी और महाराष्ट्र के बीच में मराठी भाषा को लेकर हंगामा मच गया था। अब एक बार फिर मराठी न बोलने पर विवाद हुआ है। ये मामला कांदिवली के चारकोप स्थित Airtel के सर्विस सेंटर से जुड़ा हुआ है। Airtel की एक महिला कर्मचारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला कर्मचारी मराठी बोलने में असमर्थता और आपत्ति जता रही है। जब एक युवक उससे Marathi में बातचीत करने की बात कहता है। इस पर महिला कर्मचारी कथित रूप से कहती है कि मुझे मराठी नहीं आती है, आप को जो करना है कर सकते हैं।
एअरटेल प्रशासनाने नोंद घेऊन कर्मचाऱ्यांना मराठी भाषेचं महत्त्व समजावून सांगावं. महाराष्ट्रात एअरटेल चे असंख्य मराठी ग्राहक आहेत ते कायम ठेवायचे असतील तर योग्य पाउलं उचला नाहीतर मुंबईत एअरटेल ची गॅलरी दिसणार नाही. इतर भाषेचा विरोध नाही पण मराठी भाषिक ८०% कर्मचारी असायलाच हवे.… pic.twitter.com/xRBO2nSzqh
— Akhil Chitre अखिल चित्रे (@akhil1485) March 11, 2025