राजस्थान के Sikar City में पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। अचानक बढ़े Air Pollution Level ने शहर के लोगों को परेशान कर दिया है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका गंभीर प्रभाव देखने को मिल रहा है। जहरीली हवा, धुएं और लगातार बढ़ती चोरी–छिपे फैक्ट्री गतिविधियों के चलते 22 लोगों को Hospital में भर्ती कराना पड़ा, जिनमें 15 बच्चे शामिल हैं। इस स्थिति ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर ला दिया है।
हवा में ज़हर – मरीजों में जलन, सांस की तकलीफ, चक्कर जैसी शिकायतें
सीकर में वायु प्रदूषण के अचानक बढ़ जाने के बाद शहर के कई इलाकों में लोगों ने गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार—शिकायतों में खासकर
सांस लेने में कठिनाई
आंखों में जलन
गले में जलन
सिरदर्द
चक्कर
जैसी परेशानियां सामने आईं।
Doctor टीम ने बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्चों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। उन्हें प्राथमिक उपचार देकर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अस्पताल प्रबंधन ने यह भी कहा है कि मरीजों को Immediate Medical Response मिलने से स्थिति नियंत्रित हो सकी।


