Home Header News गुजरात के 7055 दिव्यांगजनों को सशक्त बनाएगा अदाणी फाउंडेशन

गुजरात के 7055 दिव्यांगजनों को सशक्त बनाएगा अदाणी फाउंडेशन

631
0
SHARE
गुजरात के 7055 दिव्यांगजनों को सशक्त बनाएगा अदाणी फाउंडेशन
 
अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर गुजरात सरकार के साथ मिलकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत गुजरात के 7000 से अधिक दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) और गुजरात के सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण विभाग दिव्यांगों की जिंदगी को सुलभ और सशक्त बनाने के लिए एक मंच पर आए हैं।

दिव्यांगजनों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है Adani Foundation

इस पहल के तहत दिव्यांगजनों को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने, रोजगार के अवसर प्रदान करने और उनके जीवन को सरल और सहज बनाने वाले उपकरण उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा। अडानी फाउंडेशन और गुजरात सरकार का यह सहयोग दिव्यांगजनों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलने का एक प्रयास है। अडानी फाउंडेशन ने पिछले एक दशक में दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं। इनमें शिक्षण संस्थानों में सुविधाएं प्रदान करना, दिव्यांग उपकरण वितरण, और आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर प्रदान करना शामिल है।

समावेशिता को बढ़ावा देता है अदाणी फाउंडेशन का ये पहल

इस पहल के तहत अडानी फाउंडेशन कच्छ के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यशालाओं, सामुदायिक जागरूकता अभियानों और तकनीकी प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने का कार्य करेगा। इसके साथ ही, गुजरात सरकार के साथ मिलकर उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के इस अनोखे कदम से न केवल उनके जीवन में सुधार होगा, बल्कि समाज में उनके योगदान को भी पहचान मिलेगी। अडानी फाउंडेशन और गुजरात सरकार का यह प्रयास उन सभी के लिए प्रेरणा है जो समाज में समानता और समावेशिता को बढ़ावा देना चाहते हैं।