अडानी ग्रुप (Adani Group) की सीमेंट कंपनी एसीसी ने अडानी फाउंडेशन के साथ मिलकर वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को सशक्त बनाने का एक अनूठा पहल किया है। एसीसी सालाई बनवा स्थित अडानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (ASDC) के माध्यम से, 50 महिलाओं को नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग (KPO) क्षेत्र में उद्योग-विशिष्ट कौशल प्रदान कर, उन्हें पेशेवर भूमिकाओं के लिए तैयार किया गया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और सामुदायिक उत्थान को प्रोत्साहन देना है।
अडानी फाउंडेशन से मिल रहा है कौशल प्रशिक्षण और रोजगार
अडानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (Adani Skill Development Centre) के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को टेक्निकल, कम्युनिकेशन और इंडस्ट्री विशेष कौशलों में एक्सपर्ट बनाते हैं, जिससे वे डेटा प्रोसेसिंग, मार्केट एनालिटिक्स और ग्राहक सहायता जैसे क्षेत्रों में रोजगार के लिए सक्षम बन सकें। हाल ही में इन प्रशिक्षित महिलाओं में से 50 को इंडिविलेज नामक KPO कंपनी में रोजगार मिला है। यह पहल न केवल महिलाओं के जीवन को बदल रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल अर्थव्यवस्था में योगदान को भी बढ़ावा दे रही है।
अदाणी फाउंडेशन ने बदली संध्या वर्मा की जीवनी
अडानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभान्वित होने वाली महिलाओं में से एक संध्या वर्मा हैं, जो वाराणसी के सेवापुरी गांव की एक किसान परिवार से आती हैं। इस पहल से संध्या ने इंडिविलेज में नौकरी पाई, जिससे वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकीं। उन्होंने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि वाराणसी में नौकरी पाना मेरे जीवन का सबसे बड़ा बदलाव है। एसीसी और अडानी फाउंडेशन का यह सामूहिक प्रयास एक उदाहरण है कि सही दिशा और प्रयासों के माध्यम से किस तरह सामाजिक परिवर्तन लाया जा सकता है।
सतत विकास और सामुदायिक उत्थान की दिशा में कदम
एसीसी और अडानी फाउंडेशन की यह पहल ग्रामीण वाराणसी में महिलाओं को डिजिटल और आधुनिक कौशल से जोड़ने का एक सशक्त उदाहरण है। यह पहल न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती है, बल्कि महिलाओं को मुख्यधारा में शामिल कर सामुदायिक समावेशिता को भी प्रोत्साहित करती है। अडानी फाउंडेशन और एसीसी सतत विकास और सामुदायिक उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से मजबूत कर रहे हैं। इन प्रयासों से न केवल महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है, बल्कि उनके परिवार और पूरे समुदाय को भी एक उज्जवल भविष्य की दिशा में प्रेरणा मिली है।