प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों को एक सौगात मिलने वाली है, वाराणसी जाने वाले सभी हवाई यात्रियों के साथ साथ आम वाराणसी की जनता को बहुत जल्द एक अत्याधुनिक मेडिकल की सुविधाएं मिलनेवाली है, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानि सीएसआर फंड से बहुत जल्द ही वाराणसी में एक और अत्याधुनिक मेडिकल उपकरणों से लैस अस्पताल बनाया जायेगा। इस अस्पताल का निर्माण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के CSR फंड से बनाया जायेगा।
सीएसआर के तहत बनेगा अत्याधुनिक अस्पताल
Airport Authority Of India वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगभग 4.25 करोड़ खर्च कर Corporate Social Responsibility के तहत ये अस्पताल बनवा रही है जिसके लिए टेंडर भी जारी किये जा चुके है। लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वाराणसी से बेहद पास ये अस्पताल बन रहा है, बड़ागांव के बसनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की खाली जमीन पर जल्द ही काम शुरू हो जायेगा। इस अस्पताल में 6 High Dependency Unit और दो ICU बनेंगी जो अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस होंगी।


