Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 26, 2025

Aadhar के तर्ज पर किसानों के लिए बन रही है Farmer ID

Farmer ID: किसानों के लिए जल्द ही एक नई पहचान प्रणाली लॉन्च की जाएगी, जो Aadhaar के तर्ज पर होगी। इस फार्मर आईडी के जरिए किसानों को बार-बार KYC प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं और लाभों का फायदा बिना किसी रुकावट के मिलेगा। इस प्रणाली से किसानों की पहचान और उनके डेटा को सुरक्षित और सरल तरीके से प्रबंधित किया जा सकेगा। आधार कार्ड की तरह ही, फार्मर आईडी किसानों की पहचान का डिजिटल माध्यम होगा। इसका उपयोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, और कृषि से संबंधित अन्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाएगा। इस पहचान पत्र में किसानों की भूमि, पशुधन, फसल की जानकारी, और अन्य डिटेल्स शामिल होंगे।

आधार कार्ड की तरह ही, Farmer ID किसानों की पहचान का डिजिटल माध्यम होगा

सरकार की इस नई पहल से किसानों को बिना रुकावट काफी मदद मिलने वाली है। फार्मर आईडी बनने के बाद किसानों को बार-बार KYC कराने की आवश्यकता नहीं होगी। एक बार यह पहचान पत्र बनने के बाद, सभी योजनाओं का लाभ आसानी से लिया जा सकेगा। कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ‘डिजिटल कृषि मिशन’ की शुरुआत की है। इस पर 2,817 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत एग्री स्टैक का विकास: कृषि से संबंधित सभी जानकारी को डिजिटली संग्रहीत किया जाएगा। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI): यह आधार कार्ड की तर्ज पर किसान पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया को सुगम बनाएगा। पूरा कृषि डेटा: किसानों की भूमि, फसल, और अन्य जानकारी को प्रमाणित किया जाएगा।

11 करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य

अब तक 19 राज्यों ने इस योजना के लिए कृषि मंत्रालय के साथ समझौता किया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के एक-एक जिले में पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया है. बिहार के छह जिलों में फार्मर आईडी बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार ने तीन वर्षों में 11 करोड़ किसानों को फार्मर आईडी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है –
2024-25: 6 करोड़ आईडी का निर्माण
2025-26: 3 करोड़ आईडी का निर्माण
2026-27: 2 करोड़ आईडी का निर्माण

अब तक क्या हुई है प्रगति:

अब तक 30 लाख फार्मर आईडी बनाए जा चुके हैं। सरकार ने अगले दो वर्षों में देश भर में डिजिटल फसल सर्वेक्षण शुरू करने की योजना बनाई है।

किसानों के लिए कैसे है लाभकारी?

सभी योजनाओं का एक प्लेटफॉर्म: फार्मर आईडी के माध्यम से किसान सभी योजनाओं का लाभ एक ही जगह से उठा सकेंगे। डिजिटलीकरण का फायदा: कृषि से संबंधित सभी डेटा एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा, जिससे योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ेगी।

कैसे बनेगी फार्मर आईडी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसान लेखपाल, जन सेवा केंद्र और मोबाइल ऐप के जरिए फार्मर आईडी बनवा सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग तरह से राज्य सरकारें जागरूकता कैंपेन भी चला रही हैं।  पंचायत स्तर पर भी किसान फार्मर आईडी बनवाने के लिए मदद ले सकते हैं।

फार्मर रजिस्ट्री के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत Farmer ID

आधार कार्ड
आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर
खसरा-खतौनी की कॉपी
फार्मर आईडी बनवाने के लिए किसान का खुद मौजूद होना भी जरूरी है

Latest News

Popular Videos