विमान सेवा में लगातार हो रही अनिश्चितताओं और खराब मौसम को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यात्रियों को शीतकालीन छुट्टियों में गोवा जाने का सुनहरा अवसर देने के लिए, रेलवे ने 20 दिसंबर से बिलासपुर-मडगांव के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए पर्याप्त सीटें उपलब्ध होंगी और यह ट्रेन चार बार चलेगी, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा की योजनाओं में आसानी हो सकेगी।
चार फेरे, आसान यात्रा: 20 दिसंबर से शुरू होगी स्पेशल ट्रेन
शीतकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रत्येक शनिवार को बिलासपुर से मडगांव और प्रत्येक सोमवार को मडगांव से बिलासपुर के लिए किया जाएगा। ट्रेन का संचालन 20 दिसंबर से शुरू होगा और इसकी यात्रा दिसंबर के अंत से जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगी। ट्रेन की यात्रा मार्ग में कुल 18 कोच होंगे, जिसमें यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
-
बिलासपुर-मडगांव स्पेशल ट्रेन: 20, 27 दिसंबर, 3 और 10 जनवरी को शनिवार को चलेगी।
-
मडगांव-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन: 22, 29 दिसंबर, 5 और 12 जनवरी को सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी, जिनमें बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, नागपुर, राजनांदगांव और गोंदिया शामिल हैं। इन स्टेशनों पर ठहराव के कारण, यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिलेगी।
18 कोच, आरामदायक यात्रा: रेलवे की तैयारी
रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस शीतकालीन स्पेशल ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए हैं। इनमें शामिल हैं:
-
एक एसएलआरडी (स्टैंडर्ड लाउंज और रिजर्वेशन डिब्बा)
-
तीन सामान्य कोच
-
दो स्लीपर कोच
-
दो एसी-III इकोनामी कोच
-
आठ एसी-III कोच
-
एक एसी-II कोच
-
जनरेटर कार

