Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 7, 2025

Draft Voter List में नाम चाहिए? 25 जुलाई से पहले भरें फॉर्म, जानें पूरी प्रक्रिया

 Election Commission of India (ECI) ने Voter List Special Summary Revision (SSR)–2025 के तहत सभी नागरिकों से मतगणना प्रपत्र (Form) भरने की अपील की है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अगर आपने 25 जुलाई 2025 से पहले फॉर्म सबमिट कर दिया तो Voter List से नाम हटने की आशंका नहीं है।
मतदाताओं को अब Booth Level Officer (BLO) का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। वे खुद ECI की आधिकारिक वेबसाइट या ECINET Mobile App के माध्यम से Form डाउनलोड और ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।
नाम सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है समय पर प्रक्रिया
Election Commission ने दो टूक कहा है कि 25 जुलाई 2025 तक जो मतदाता Form जमा करेंगे, उनका नाम 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली Draft Voter List में शामिल किया जाएगा। अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए आयोग ने यह भी कहा कि 24 जून को जारी दिशा-निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और पूरी प्रक्रिया पूर्व निर्धारित प्रावधानों के अनुसार ही चल रही है।
कौन से Documents होंगे मान्य?
मतदाता सत्यापन के लिए नीचे दिए गए 11 वैध Documents में से कोई एक दस्तावेज़ प्रस्तुत करना अनिवार्य है:
केंद्र/राज्य सरकार या PSU द्वारा जारी ID Card या Pension Payment Order
1 जुलाई 1987 से पहले किसी भी सरकारी संस्था द्वारा जारी पहचान पत्र
Birth Certificate (प्रमाणीकृत प्राधिकारी से जारी)
Valid Passport
Board/University द्वारा जारी Educational Certificate
Permanent Residence Certificate (राज्य प्राधिकरण से जारी)
Forest Rights Certificate
Caste Certificate (OBC/SC/ST)
NRC Details (जहां उपलब्ध हों)
Family Register (स्थानीय निकाय द्वारा जारी)
Land/Housing Allotment Certificate
BLO से संपर्क कैसे करें?
अपना Polling Station और BLO जानने के लिए:
 https://electoralsearch.eci.gov.in/pollingstation
या
ECINET App पर “मतदाता सूची में नाम खोजें” टैब से जानकारी प्राप्त करें।
App के माध्यम से आप BLO Appointment भी बुक कर सकते हैं और सीधे संपर्क का अनुरोध भेज सकते हैं।
ECI की अपील:
अंतिम तिथि का इंतजार न करें
अफवाहों से बचें
योग्य दस्तावेज़ों के साथ समय पर फॉर्म सबमिट करें
SSR-2025 के तहत हर वोट की सुरक्षा सुनिश्चित करें

Latest News

Popular Videos