वोटर अधिकार यात्रा के छठे दिन राहुल गांधी भागलपुर पहुंचे। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तथा वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। शहर में राहुल और तेजस्वी का रोड शो हुआ, जहां सड़कों पर युवाओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। काफिले के पीछे लोग दौड़ते नजर आए और सड़क किनारे हजारों की भीड़ एक झलक पाने को उमड़ पड़ी।
राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला
भागलपुर में राहुल गांधी ने मतदाताओं से सीधा संवाद किया और बीजेपी पर मतदाता सूची में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की गई। महाराष्ट्र से सबूत सामने आए हैं कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर हेरफेर कर रहे थे। जिन लोगों ने केवल विधानसभा में वोट डाला, उनके वोट भी बीजेपी गठबंधन के खाते में जोड़ दिए गए। इससे विपक्ष के वोट घटे नहीं, लेकिन बीजेपी को अतिरिक्त फायदा मिला।
“बिहार में वोट चोरी की साजिश”
राहुल गांधी ने दावा किया कि यही खेल बिहार में भी दोहराने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछली बार गठबंधन की हार के पीछे भी यही बड़ा कारण था। हर राज्य में बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं, लेकिन इस बार विपक्ष पूरी तरह सतर्क है और बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने दिया जाएगा।
प्रशासन ने किए सुरक्षा इंतजाम
महागठबंधन की बदलाव यात्रा को लेकर प्रशासन ने भागलपुर में सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा ने साफ दिखा दिया है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और विपक्ष को मजबूत समर्थन दे रही है।
राहुल-तेजस्वी आज नवगछिया में रुकेंगे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वोटर अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज नवगछिया में रात बिताएंगे। दोनों नेताओं के ठहराव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में है। यात्रा में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य और ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के रुकने से नवगछिया में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और समर्थकों में खासा उत्साह है।