app-store-logo
play-store-logo
January 12, 2026

विराट कोहली का ऐतिहासिक कीर्तिमान संगकारा को पीछे छोड़ सचिन के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने

The CSR Journal Magazine
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक बार फिर अपने बल्ले से इतिहास रच दिया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट की इस पारी ने भारत को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई।

वडोदरा में विराट का ऐतिहासिक दिन

रविवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने क्रिकेट इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया। जैसे ही विराट ने अपनी पारी के दौरान आवश्यक रन पूरे किए, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। इस सूची में अब उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं।
इस उपलब्धि पर पूर्व क्रिकेटर आर. अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विराट की तारीफ करते हुए लिखा कि जिस सहजता और खुशी के साथ विराट बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, उसे देखना बेहद आनंददायक है। मैदान पर उनका आत्मविश्वास साफ झलकता है।

28 हज़ार रन विराट का नया शिखर

इस मैच में 25 रन बनाते ही विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हज़ार रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने यह मुकाम सबसे तेज़ हासिल करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। विराट ने महज़ 624 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि सचिन तेंदुलकर को इसके लिए 644 और कुमार संगकारा को 666 पारियां खेलनी पड़ी थीं।
हालांकि कुल रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर अब भी काफी आगे हैं, जिनके नाम 34,357 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए विराट की निरंतरता सभी को प्रभावित कर रही है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती असफलताओं के बाद विराट ने जिस तरह वापसी की है, वह काबिल-ए-तारीफ है।

भारत की शानदार जीत में कोहली की अहम भूमिका

विराट कोहली की पारी के दम पर भारत ने न्यूज़ीलैंड को पहले वनडे में चार विकेट से मात दी और सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट ने 91 गेंदों में 93 रन की शानदार पारी खेली। भले ही वह अपने 54वें वनडे शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने जीत की नींव मजबूत कर दी।
मैच के बाद विराट ने कहा कि वह इस समय किसी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे हैं और उनके लिए सबसे ज़रूरी टीम की जीत है।

गिल और अय्यर की वापसी ने बढ़ाई भारत की मजबूती

इस मुकाबले में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी भी टीम इंडिया के लिए सकारात्मक रही। शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की और फिर विराट के साथ 118 रन की अहम साझेदारी की। गिल ने 56 रन की उपयोगी पारी खेली।
करीब तीन महीने बाद मैदान पर लौटे श्रेयस अय्यर ने भी 49 रन बनाकर टीम को संभालने में योगदान दिया। विराट के आउट होने के बाद भारत की पारी कुछ समय के लिए लड़खड़ा गई थी, लेकिन अंत में केएल राहुल और हर्षित राणा ने संयम दिखाते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया।
विराट के फॉर्म पर शुभमन गिल ने कहा कि इस समय वह बल्लेबाज़ी को बेहद आसान बना कर दिखा रहे हैं, जो किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणादायक है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos