राजस्थान के Kotputli के रहने वाले 32 वर्षीय सब्जीविक्रेता Amit Sehra आज पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। सड़क किनारे रेहड़ी लगाकर सब्जियां बेचने वाले अमित की किस्मत उस वक्त पलट गई जब उन्होंने Punjab State Lottery में इनाम जीत लिया। अमित कुछ दिन पहले Bathinda (Punjab) गए थे, जहां उन्होंने 500 रुपये में एक लॉटरी टिकट खरीदा — टिकट नंबर A438586। 31 अक्टूबर को Ludhiana में ड्रॉ निकला, और जब परिणाम घोषित हुआ तो पहले इनाम के रूप में ₹11 Crore की घोषणा की गई। अमित ने जब टिकट मिलान किया तो पता चला कि वही विजेता हैं। खुशी के मारे उनका परिवार झूम उठा और गांव में उत्सव का माहौल बन गया।
दोस्त से लिया था उधार, अब कर रहा है उसकी बेटियों का Future Secure
अमित ने बताया कि टिकट खरीदने के लिए उन्होंने अपने दोस्त Mukesh Sen से 500 रुपये उधार लिए थे। अमित का कहना है कि अगर मुकेश ने उस समय मदद नहीं की होती, तो वे शायद टिकट खरीद ही नहीं पाते। अपनी जीत की खुशी में अमित ने बड़ा दिल दिखाते हुए घोषणा की कि वे मुकेश की दोनों बेटियों को ₹50-50 Lakh (कुल ₹1 Crore) देंगे ताकि वे अच्छी education हासिल कर सकें। अमित का कहना है कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं बल्कि उनकी मेहनत, दोस्ती और विश्वास की जीत है। वे अब इस पैसे से अपने बच्चों की पढ़ाई, परिवार की जरूरतें और अपने इलाके के गरीब बच्चों की मदद करना चाहते हैं।
Lottery जीतते ही आने लगे Threat Calls और Fake Messages
हालांकि किस्मत का यह तोहफा मिलने के बाद अमित की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। लॉटरी जीतने की खबर वायरल होते ही उन्हें लगातार fake calls और threatening messages आने लगे।
कुछ कॉल करने वाले खुद को लॉटरी कंपनी या सरकारी अधिकारी बताकर टैक्स या फीस के नाम पर पैसे मांग रहे हैं। कुछ ने तो धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनका इनाम रद्द कर दिया जाएगा। शुरुआत में अमित ने इसे मजाक समझा, लेकिन जब कॉल्स की संख्या बढ़ने लगी और संदेश डरावने हो गए तो उन्होंने अपना mobile phone off कर दिया। फिलहाल वे परिवार सहित एक safe location पर चले गए हैं।

