app-store-logo
play-store-logo
January 27, 2026

UP का ODOP मॉडल बना देश का एक्सपोर्ट पावरहाउस, स्थानीय उत्पादों ने दुनिया में मचाई धूम

The CSR Journal Magazine
उत्तर प्रदेश की ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ODOP) योजना अब सिर्फ एक राज्य प्रोजेक्ट नहीं रही, बल्कि राष्ट्रीय विकास का सशक्त रोडमैप बन चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2018 में शुरू की गई यह पहल पारंपरिक कारीगरी को नई पहचान देने के साथ प्रदेश को ‘निर्यात पावरहाउस’ बनाने में सफल रही है। आज कई राज्य यूपी के इस मॉडल को अपनाकर अपने आर्थिक विकास के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर रहे हैं।

निर्यात में रिकॉर्ड उछाल: यूपी ने तोड़ दिए सारे रेकॉर्ड

  • ODOP योजना की सबसे बड़ी सफलता निर्यात के आंकड़ों में दिखाई देती है।
  • इतिहास रचा गया: 2017 में प्रदेश का कुल निर्यात 88,000 करोड़ रुपये था, जो 2024 तक बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
  • ODOP का योगदान: कुल निर्यात में ODOP उत्पादों का हिस्सा बढ़कर 93,000 करोड़ रुपये हो गया।
  • वैश्विक पहचान: कन्नौज का इत्र, मुरादाबाद का पीतल, भदोही की कालीन और फिरोजाबाद का कांच अब दुनिया भर में ब्रांडेड उत्पाद बन चुके हैं।

हर जिला बना औद्योगिक केंद्र, पलायन पर लगी रोक

  • ODOP योजना ने वर्षों से चले आ रहे क्षेत्रीय असंतुलन को समाप्त कर दिया। अब औद्योगिक विकास केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहा।
  • छोटे कस्बों और जिलों में रोजगार सृजन से युवाओं का बड़े शहरों की ओर पलायन कम हुआ।
  • आधुनिक टूलकिट और प्रशिक्षण ने कारीगरों की उत्पादकता और आय, दोनों को दोगुना कर दिया। अब तक 1.25 लाख से अधिक टूलकिट्स वितरित किए जा चुके हैं।

मजबूत संस्थागत और वित्तीय समर्थन

योगी सरकार ने ODOP को केवल योजना तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे वित्तीय आधार दिया।
  • मार्जिन मनी योजना: MSME सेक्टर को 6,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट स्वीकृति मिली।
  • UP इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025: ODOP पवेलियन ने 20.77 करोड़ रुपये की बिजनेस डील हासिल कर दिखाया अपनी ताकत।
  • महाकुंभ 2025 में प्रदर्शनी: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान 6,000 वर्ग मीटर में लगे ODOP स्टॉल ने 44 GI टैग उत्पादों को दुनिया के सामने पेश किया।

‘वोकल फॉर लोकल’ ने यूपी को आत्मनिर्भर बनाया

ODOP मॉडल ने साबित कर दिया कि स्थानीय कारीगरी और उत्पादों को तकनीक व बाजार से जोड़ना ही भारत को आत्मनिर्भर बनाने का सबसे प्रभावी रास्ता है। कारीगरों को प्रशिक्षण और आधुनिक उपकरण देकर यूपी ने समावेशी विकास की नई कहानी लिखी है, जो न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा बन चुकी है।
ODOP ने पारंपरिक उत्पादों को वैश्विक मंच पर पहुंचाकर न सिर्फ निर्यात बढ़ाया, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त किया। यह योजना अब केवल यूपी का गौरव नहीं, बल्कि भारत के लिए ‘लोकल से ग्लोबल’ सफलता की मिसाल बन गई है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos