उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घायल मरीज इलाज के दौरान अस्पताल से निकलकर सीधे शराब के ठेके पर पहुंच गया।जानकारी के अनुसार, निगोही क्षेत्र निवासी विपिन हाल ही में एक सड़क हादसे में घायल हुआ था। उसे सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई थीं। परिजन उसे इलाज के लिए शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया और उसके शरीर में पेशाब की थैली (कैथेटर बैग) भी लगाई गई थी।
इलाज के दौरान उठी शराब की तलब
इलाज के बीच ही विपिन को शराब की तलब लगी। वह खुद को रोक नहीं सका और मौका पाते ही वार्ड से बाहर निकल गया।वह शरीर पर पट्टियां और हाथ में पेशाब की थैली लेकर सीधा शराब के ठेके की ओर चल पड़ा। ठेके पर पहुंचकर उसने शराब खरीदी। इस दौरान राह चलते लोगों ने जब उसे देखा तो वे हैरान रह गए।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विपिन पट्टियों में लिपटा और पेशाब की थैली लिए ठेके की ओर जाता हुआ नजर आ रहा है।
लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने इसे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही बताया है।
अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई
घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की पुष्टि की है। प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि मरीज अस्पताल से कैसे बाहर निकल गया।अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि अगर कोई मरीज इस हालत में अस्पताल से बाहर निकल सकता है, तो सुरक्षा व्यवस्था कितनी कमजोर है, यह साफ दिखाता है।फिलहाल अस्पताल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है, और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बना हुआ है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
India’s largest private airline, IndiGo, has faced the most severe disruption in its 20-year history. The airlines cancelled over hundreds of flights daily leaving...
A cross-border marriage that once appeared promising has now spiralled into a fraught legal and emotional struggle as a Karachi woman has accused her...