उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसने कुछ समय के लिए पूरे इलाके की धड़कनें बढ़ा दीं। दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने अपने प्रेमी से शादी की मांग को लेकर हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़कर हंगामा खड़ा कर दिया। युवती का साफ कहना था कि जब तक उसकी शादी उसी युवक से तय नहीं होगी, वह नीचे नहीं उतरेगी। इस अप्रत्याशित कदम से गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
गांव मवी मीरा की घटना
यह पूरा मामला दौराला थाना क्षेत्र के गांव मवी मीरा का बताया जा रहा है। गांव की रहने वाली काजल का पड़ोसी कस्बे लावड़ निवासी युवक सोनू से प्रेम संबंध था। दोनों परिवारों की सहमति से कुछ समय पहले उनकी शादी तय हुई थी, लेकिन बाद में किसी कारणवश यह रिश्ता टूट गया। इसी बात से आहत काजल ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए सुबह-सुबह बिजली के ऊंचे टावर पर चढ़ने का फैसला किया।
हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ने से मची दहशत
टावर की ऊंचाई और उसमें दौड़ रही हाई वोल्टेज लाइन को देखकर ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया। लोग काजल को नीचे उतरने के लिए समझाते रहे, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ी रही। युवती बार-बार यही कहती रही कि अगर सोनू से उसकी शादी के लिए हां नहीं मिली, तो वह टावर से नीचे नहीं आएगी। हालात की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस और बिजली विभाग की सतर्कता
सूचना मिलते ही दौराला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी बुलाया गया। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई और लोगों को सुरक्षित दूरी पर हटा दिया गया। पुलिस, परिजन और गांव के जिम्मेदार लोग मिलकर काजल को शांत करने और सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश करते रहे। काफी देर तक चले समझाने के बाद युवती बातचीत के लिए राजी हुई।
‘शोले’ के सीन जैसी स्थिति
इस घटना ने लोगों को हिंदी सिनेमा की मशहूर फिल्म ‘शोले’ के उस दृश्य की याद दिला दी, जिसमें शादी की जिद में वीरू पानी की टंकी पर चढ़ जाता है। फर्क सिर्फ इतना था कि यहां टंकी की जगह बिजली का टावर था और वीरू की भूमिका एक युवती निभा रही थी। मौके पर मौजूद लोग इस पूरे घटनाक्रम को हैरानी और चिंता दोनों नजरों से देख रहे थे।
सहमति बनते ही उतरी युवती
काफी मशक्कत और समझाइश के बाद गांव के प्रधान और परिजनों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। आखिरकार युवक पक्ष की ओर से शादी को लेकर सहमति बनने पर काजल को सुरक्षित नीचे उतारा गया। इसके बाद ग्रामीणों और प्रशासन ने राहत की सांस ली।
पुलिस ने कराई काउंसलिंग
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि युवती के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। बातचीत में सामने आया कि पहले तय हुई शादी के टूटने से युवती मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस ने दोनों परिवारों के बीच सहमति बनवाई और फिलहाल दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, मामले में जो भी आवश्यक कानूनी और सामाजिक कदम होंगे, उन्हें नियमों के तहत पूरा किया जाएगा।