प्रयागराज में 3 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले भव्य माघ मेला को लेकर यूपी परिवहन निगम ने तैयारियां अंतिम चरण में पहुंचा दी हैं। लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए निगम इस बार 3800 बसों का विशाल बेड़ा तैनात करेगा। इनमें से 200 बसें इमरजेंसी की स्थिति में उपयोग के लिए रिजर्व में रखी जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था मेला क्षेत्र में यात्री आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए है।
तीन अस्थायी बस अड्डों का निर्माण
भीड़ प्रबंधन और यातायात सुविधा के लिए शहर में तीन अस्थायी बस अड्डे बनाए जा रहे हैं।
-
पहला बस अड्डा गंगा पार झूंसी इलाके में, जो जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर और वाराणसी की ओर जाने वाली बसों के लिए तैयार किया जाएगा।
-
दूसरा बस अड्डा यमुना पार इलाके, नैनी के लेप्रोसी चौराहा के पास बनाया जाएगा, जिससे बांदा, चित्रकूट और मिर्जापुर की ओर बसें संचालित होंगी।
-
तीसरा अस्थायी बस अड्डा सिविल लाइंस और विद्या वाहिनी क्षेत्र में, जहां से लखनऊ, अयोध्या और कानपुर की ओर बसों का संचालन होगा। मध्य प्रदेश के लिए रीवा की ओर जाने वाली बसें भी इसी लेप्रोसी बस अड्डे से संचालित होंगी।

