app-store-logo
play-store-logo
November 22, 2025

Uttar Pradesh: झांसी में तांत्रिक ने भूत उतारने’ के बहाने उतरवाए कपड़े, शरीर पर नींबू रगड़कर की शर्मनाक हरकत

The CSR Journal Magazine
झांसी में अंधविश्वास के नाम पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक तांत्रिक ने भूत-प्रेत से बचाने का झांसा देकर 12 वर्षीय बच्ची को कमरे में ले जाकर उसके साथ शर्मनाक हरकतें कीं। परिवार बच्ची की तबीयत खराब होने को किसी “साए” का असर मान बैठा था, और इसी डर का फायदा उठाकर आरोपी ने बच्ची को अपने जाल में फंसा लिया।

गांव में कई महीनों से सक्रिय था ढोंगी तांत्रिक

जानकारी के अनुसार, आरोपी कई महीनों से गांव और आसपास के इलाके में तंत्र-मंत्र, जड़ी-बूटी और ‘चमत्कारी इलाज’ का दावा करता फिरता था। कुछ लोगों को उसने छोटी-मोटी बीमारियों में झूठी दवाएं देकर ठीक होने का भरोसा दिला दिया, जिससे उसकी झूठी प्रतिष्ठा बढ़ गई। पीड़िता के परिवार ने भी उसी झूठे भरोसे में आकर बच्ची को उसके पास ले जाने का फैसला कर लिया। बच्ची कुछ दिनों से असहज महसूस कर रही थी, जिसे परिवार ने ‘बुरा साया’ मान लिया।

कमरे में ले जाकर कपड़े उतरवाए, नींबू रगड़ा, 30 मिनट तक गंदी हरकतें

परिवार के सामने तांत्रिक ने कुछ मंत्र पढ़ने का नाटक किया और फिर दावा किया कि “साया बहुत गहरा है,” इसलिए बच्ची को अंदर ले जाना पड़ेगा। जैसे ही वह बच्ची को अकेले कमरे में ले गया, उसने उससे कपड़े उतरवाए और उसके शरीर पर नींबू रगड़ना शुरू कर दिया। पहले उसने यह प्रक्रिया भूत उतारने का हिस्सा बताई, मगर उसके बाद वह 30 मिनट तक बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करता रहा। डर के कारण बच्ची कुछ बोल नहीं पाई और अंदर ही अंदर सहम गई।

बाहर आकर रोती मिली बच्ची, परिवार को बताई आपबीती

जब बच्ची कमरे से बाहर आई, उसकी हालत देखकर ही परिवार को शक हुआ। बच्ची लगातार रो रही थी और कांप रही थी। घरवालों के पूछने पर उसने पूरी घटना बताई, जिसके बाद परिवार स्तब्ध रह गया। परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और गांव में हंगामा मच गया।

पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी तांत्रिक को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ POCSO Act, छेड़छाड़, धार्मिक धोखाधड़ी, और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी लंबे समय से तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहा था।

मासूम की हिम्मत ने ढोंगी का चेहरा बेनकाब किया

इस पूरी घटना में सबसे बड़ी बात यह रही कि 12 साल की मासूम बच्ची ने डर, सदमे और मानसिक दबाव के बावजूद हिम्मत जुटाकर अपने साथ हुई दरिंदगी को परिवार को बताया। उसकी इस बहादुरी ने न सिर्फ आरोपी तांत्रिक का असली चेहरा सामने ला दिया बल्कि एक बड़े अपराध को भी वहीं रोक दिया।
यह घटना इस बात का बेहद कड़ा संदेश देती है कि अंधविश्वास और डर के कारण लोग अक्सर अपराधियों का आसान शिकार बन जाते हैं। समाज को समझना होगा कि बीमारी, तनाव या किसी भी परेशानी का समाधान तंत्र-मंत्र नहीं, बल्कि सही इलाज और परामर्श है। ऐसे मामलों में सबसे जरूरी है कि परिवार सतर्क रहें और बच्चों को अकेले किसी भी व्यक्ति  चाहे वह बाबा हो या कोई कथित उपचारक के पास न जाने दें।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean upda
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos