हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो बनाते हुए फंदा लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। करीब 11 मिनट की इस वीडियो क्लिप ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। वीडियो में युवक मानसिक तनाव, पारिवारिक मतभेद और अपनी परेशानियों का जिक्र करता नजर आता है। घटना के कुछ ही देर बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर उसकी स्थिति को अभी भी चिंताजनक बता रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत युवक ने दर्द बयां किया
लाइव वीडियो में युवक अपने कमरे में बैठकर अपनी भावनाएं साझा करता है। वह बताता है कि वह लगातार मानसिक दबाव में है और कई निजी परेशानियों से जूझ रहा है। युवक बार-बार यह कहता सुना जाता है कि उसके इस कदम के लिए किसी को दोष न दिया जाए। उसकी बातें गहरे तनाव और असहाय स्थिति की ओर संकेत करती हैं।
नशे की आदत और पैसे की मांग से भड़का विवाद
स्थानीय जानकारी के अनुसार, युवक नशे का आदी था और घटना के समय भी वह नशे में था। बताया जा रहा है कि उसने घरवालों से पैसे मांगे थे, लेकिन उन्हें न मिलने पर उसने लाइव वीडियो शुरू किया और उसी दौरान फंदा लगाने का प्रयास किया। परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि युवक की नशे की समस्या को लेकर घर में अक्सर विवाद होता था।
परिजनों की गुहार लेकिन युवक नहीं माना
वीडियो में देखा जा सकता है कि उसके परिवार वाले कमरे में पहुंचकर उसे रोकने की कोशिश करते हैं। वे उसे समझाते हैं कि वह इस तरह की हरकत न करे, मगर युवक बार-बार यह आग्रह करता है कि वे कमरे से बाहर निकल जाएं ताकि किसी तरह का आरोप परिवार पर न आए। कई समझाइशों के बाद परिजन कुछ समय के लिए बाहर चले जाते हैं, लेकिन स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण से बाहर हो जाती है।
तुरंत अस्पताल ले जाया गया
कुछ मिनटों बाद जब घर वाले दोबारा कमरे में दाखिल हुए तो उन्होंने युवक को फंदे पर लटका देखा। यह दृश्य देखकर परिजन घबरा उठे। उन्होंने तुरंत उसे नीचे उतारा और किसी तरह नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में बताया कि युवक की हालत काफी गंभीर है और उसे लगातार मेडिकल निगरानी में रखा गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय, जांच शुरू
धौलाना थाना प्रभारी मनीष चौहान ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार से बात कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक किस मानसिक दबाव में था और वीडियो वायरल होने के पीछे क्या कारण रहे। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।
किसी व्यक्ति को ऐसी स्थिति से कैसे बचाया जा सकता है? (केवल सुरक्षित व सामान्य सलाह)
-
ऐसे तनावपूर्ण और आपातकालीन मामलों में किसी की जान बचाने के लिए समय पर सही कदम उठाना सबसे महत्वपूर्ण होता है:
-
सबसे पहले तुरंत 112 या स्थानीय पुलिस/एंबुलेंस को कॉल करें।
-
आसपास मौजूद लोग शांत रहें और घबराहट में गलत निर्णय न लें।
-
व्यक्ति को सुरक्षित स्थिति में आते ही बिना देरी अस्पताल ले जाएं। इसके बाद मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से मदद लेना बेहद ज़रूरी है, ताकि तनाव, अवसाद, नशे की आदत या पारिवारिक दबाव जैसी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

