आगरा के दक्षिणी बाईपास पर गुरुवार देर रात एक ऐसा हादसा सामने आया, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। घने कोहरे और चारों तरफ पसरे घुप अंधेरे के बीच एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद हालात इतने भयावह हो गए कि गुजरते रहे वाहन अनजाने में उसके शव को रौंदते चले गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो सड़क पर बिखरे शव के टुकड़े हादसे की भयावहता बयां कर रहे थे।
मथुरा रोड–ग्वालियर रोड को जोड़ने वाला व्यस्त मार्ग
यह हादसा मथुरा रोड को ग्वालियर रोड से जोड़ने वाले न्यू दक्षिणी बाईपास पर हुआ, जो शहर का बेहद व्यस्त मार्ग माना जाता है। देर रात होने के बावजूद यहां भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। गुरुवार रात करीब दो बजे जब कोहरा और अंधेरा अपने चरम पर था, उसी दौरान यह दर्दनाक घटना हुई।
बजरंग ढाबा के आगे मिला क्षत-विक्षत शव
किरावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजरंग ढाबा से कुछ दूरी आगे सड़क पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां का दृश्य बेहद भयावह था। युवक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा रहा था कि दुर्घटना के बाद कई वाहन उसके ऊपर से गुजर चुके थे।
अंधेरे और कोहरे ने बढ़ाई हादसे की भयावहता
प्राथमिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि पहले किसी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद घने कोहरे और रोशनी की कमी के कारण अन्य वाहन चालकों को सड़क पर पड़ा शव नजर नहीं आया और वे उसके ऊपर से गुजरते रहे। इसी वजह से शव के कई हिस्से सड़क पर बिखर गए।
पुलिस को बटोरने पड़े शव के टुकड़े
मौके पर पहुंची पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शव को समेटने की थी। सड़क पर फैले शव के टुकड़ों को एकत्र कर पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लिया। इसके बाद यातायात को नियंत्रित किया गया ताकि कोई और दुर्घटना न हो सके। इस घटना ने देर रात बाईपास से गुजरने वाले लोगों को भी सिहरने पर मजबूर कर दिया।
मृतक की पहचान अब तक नहीं
थाना प्रभारी किरावली सत्यवीर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। युवक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और सोशल मीडिया व स्थानीय माध्यमों से भी पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सबसे पहले किस वाहन ने युवक को टक्कर मारी थी।
बाईपास पर सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद दक्षिणी बाईपास की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे के मौसम में इस मार्ग पर न तो पर्याप्त स्ट्रीट लाइट्स हैं और न ही चेतावनी संकेत। ऐसे में हादसों का खतरा लगातार बना रहता है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।