app-store-logo
play-store-logo
August 12, 2025

चिराग पासवान के नेतृत्व में LJP-Ramvilas की बड़ी घोषणा, Bihar Election 2025 में सभी 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

The CSR Journal Magazine
 बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। Lok Janshakti Party-Ramvilas (LJP-R) ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि पार्टी आगामी Bihar Assembly Election 2025 में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष Raju Tiwari ने यह घोषणा करते हुए कहा कि Chirag Paswan का नेतृत्व अद्वितीय और प्रेरणादायक है, और उनके मार्गदर्शन में पार्टी तेजी से संगठन विस्तार कर रही है।

LJP-R की रणनीति

Raju Tiwari ने कहा कि LJP-R का मकसद है कि वह NDA alliance को मजबूत करे और बिहार की जनता को एक स्पष्ट और विकासशील विकल्प दे। उन्होंने दावा किया कि चिराग पासवान की लोकप्रियता और युवा सोच ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।
इस मौके पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता जैसे कि Hulas Pandey (Chairman, Parliamentary Board), Sanjay Paswan (State General Secretary) और Rajesh Bhatt (Chief Spokesperson) भी मौजूद थे। सभी ने एक सुर में कहा कि पार्टी का ग्रासरूट नेटवर्क तेजी से मजबूत हो रहा है और युवा, किसान, मजदूर, और महिलाओं के बीच पार्टी की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
इस दौरान Raju Tiwari ने इशारों ही इशारों में Pashupati Kumar Paras पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की कोई राजनीतिक नीति नहीं है और जो केवल अपने परिवार के कुछ लोगों को चुनाव लड़वाना चाहते हैं, उन्हें जनता नकार देगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “हमारी पार्टी संगठन और विचारधारा पर काम करती है, न कि पारिवारिक हितों के लिए।”

LJP-R का बड़ा सन्देश ?

LJP-R के इस एलान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। यह फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि अब तक पार्टी आमतौर पर NDA के तहत सीमित सीटों पर चुनाव लड़ती रही है। अब जब पार्टी All 243 seats in Bihar पर उतरने की तैयारी में है, तो यह अन्य राजनीतिक दलों के लिए भी एक कड़ा संदेश है।
बिहार की जनता अब यह देखने को उत्सुक है कि क्या चिराग पासवान का यह आक्रामक रणनीति उन्हें 2025 के चुनाव में कामयाबी दिला पाएगी या नहीं। मगर इतना तय है कि LJP-R अब केवल सहयोगी दल नहीं, बल्कि Bihar Politics में अपनी अलग पहचान बनाने की ओर अग्रसर है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos