Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 15, 2025

चंपारण में बापू के परपोते तुषार गांधी से अभद्रता, तेजस्वी ने मांगी माफ़ी, RJD ने BJP पर लगाया आरोप

The CSR Journal Magazine
 Mohandas Karamchand Gandhi के परपोते Tushar Gandhi के साथ हुई misbehavior की घटना ने बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। चंपारण सत्याग्रह की याद में Padyatra कर रहे तुषार गांधी के साथ Turkaulia में हुई अभद्रता का वीडियो viral हो गया है, जिसे लेकर अब राजनैतिक घमासान छिड़ गया है।

तुषार गांधी 12 जुलाई से Champaran Satyagraha Memorial March पर निकले हैं। रविवार को वे historic neem tree के पास पहुंचे, जहां कभी बापू ने किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया था। लेकिन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद local leader और मुखिया Vinay Sah ने उन्हें कार्यक्रम से exit करने को कह दिया। इस दौरान तुषार गांधी के साथ insulting behavior किया गया।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए Leader of Opposition Tejashwi Yadav ने पूरे बिहारवासियों की ओर से तुषार गांधी से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “बापू के विचारों, त्याग और बलिदान के लिए हम कृतज्ञ हैं। जो तुषार गांधी जी के साथ हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं समस्त बिहारवासियों की तरफ से हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं।”

RJD ने इस घटना के लिए BJP को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने एक video clip साझा करते हुए दावा किया कि एक BJP leader, जो खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति से बताता है, तुषार गांधी को कार्यक्रम से निकालने की कोशिश करता है और उनके साथ misconduct करता है। RJD ने कहा कि यह सिर्फ तुषार गांधी नहीं, बल्कि महात्मा गांधी की legacy और विचारों का अपमान है।

वहीं तुषार गांधी ने घटना को लेकर deep anger जताया है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मेरा नहीं, लोकतंत्र और गांधीवादी मूल्यों का अपमान है। चंपारण में लोकतंत्र की हत्या हुई है।”

यह घटना न सिर्फ बिहार की सियासत में तूफान लेकर आई है, बल्कि महात्मा गांधी के योगदान और विचारों पर हो रहे कथित हमलों पर गंभीर सवाल भी खड़े करती है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos