app-store-logo
play-store-logo
December 8, 2025

हल्दी वाला दूध: सेहत का खजाना, ठंड के मौसम में क्यों कहलाता उपयोगी

The CSR Journal Magazine
सर्दियाँ शुरू होते ही घर–घर में एक पारंपरिक पेय की सुगंध फैलने लगती है—हल्दी वाला दूध, जिसे आजकल Golden Milk के नाम से भी जाना जाता है। यह सिर्फ एक घरेलू नुस्खा नहीं, बल्कि सदियों पुरानी भारतीय चिकित्सा का वह अनमोल तोहफा है, जिसने समय के साथ अपनी प्रभावशीलता को दुनिया भर में साबित किया है। आधुनिक शोध भी अब इस बात की पुष्टि कर रहा है कि हल्दी वाले दूध में ऐसी कई औषधीय खूबियाँ हैं, जो शरीर को भीतर से मजबूत बनाकर बीमारियों से दूर रखती हैं।

हल्दी वाला दूध: क्यों इतना खास?

हल्दी में पाया जाने वाला Curcumin एक शक्तिशाली एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट तत्व है। जब दूध के साथ इसे गर्म करके पिया जाता है, तो इसकी औषधीय शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। यही कारण है कि दादी–नानी से लेकर डॉक्टर तक, हर कोई सर्दियों में हल्दी वाला दूध पीने की सलाह देते हैं।
1. इम्युनिटी को बनाता है मजबूत — सर्दी–जुकाम से सुरक्षा
ठंड के मौसम में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ने लगती है। हल्दी वाला दूध इम्यून सिस्टम को सक्रिय करता है, जिससे वायरल संक्रमण, खांसी, जुकाम और फ्लू होने की संभावना कम हो जाती है। कई शोधों में पाया गया है कि करक्यूमिन शरीर में एंटीवायरल प्रोटीन की मात्रा बढ़ाता है, जिससे शरीर किसी भी संक्रमण से बेहतर तरीके से लड़ सकता है।
2. शरीर की सूजन कम करता है — जोड़ों के दर्द में रामबाण
सर्दियों में जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव और गठिया के लक्षण बढ़ जाते हैं। हल्दी वाले दूध में प्राकृतिक एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन को कम कर दर्द में आराम पहुंचाते हैं। यही कारण है कि इसे Natural Painkiller भी कहा जाता है। डॉक्टरों के अनुसार, रोज रात को एक गिलास हल्दी वाला दूध पीने से शरीर में जमा सूजन धीरे-धीरे खत्म होने लगती है।
3. बेहतर नींद का सबसे आसान प्राकृतिक उपाय
आज तनाव और चिंता के कारण लोगों में नींद न आने की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हल्दी वाला दूध ऐसे समय में मन और शरीर दोनों को शांत करता है। दूध में मौजूद ट्रिप्टोफैन मस्तिष्क में ‘सहज नींद’ देने वाले हार्मोन सेरोटोनिन और मेलाटोनिन को सक्रिय करता है। वहीं हल्दी तनाव के स्तर को कम कर मानसिक शांति प्रदान करती है।
रात को गर्म हल्दी वाला दूध पीकर सोना नींद की गुणवत्ता को 50% तक बेहतर बनाता है—ये बात कई अध्ययनों में सामने आई है।
4. ब्यूटी के लिए भी फायदेमंद — त्वचा चमकदार और दाग-धब्बे कम
हल्दी को हमेशा से सौंदर्य का खजाना माना गया है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर से टॉक्सिन्स निकालते हैं, जिससे त्वचा साफ और ग्लोइंग बनती है। रोज हल्दी वाला दूध पीने से त्वचा की रंगत में निखार आता है, मुंहासे कम होते हैं और एंटी-एजिंग का असर भी धीमा पड़ता है। कई स्किन एक्सपर्ट भी इसे “स्किन डीटॉक्स ड्रिंक” कहते हैं।
5. पाचन को मजबूत करता है — कब्ज़ और गैस में राहत
सर्दियों में पाचन क्षमता धीमी हो जाती है। हल्दी वाला दूध पाचन तंत्र को सक्रिय करता है, गैस की समस्या कम करता है और कब्ज से राहत देता है। यह लीवर को भी मजबूत करता है, जिससे शरीर में फैट मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है। यह उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो मोटापे या अपच से परेशान रहते हैं।
6. दिल और दिमाग दोनों के लिए सुपरफूड
करक्यूमिन मस्तिष्क की कोशिकाओं को सुरक्षा प्रदान करता है, याददाश्त को बढ़ाता है और मानसिक थकान को कम करता है। इतना ही नहीं, हल्दी वाला दूध खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर दिल को भी मजबूत बनाता है। डॉक्टरों के अनुसार, यह हृदय में सूजन बनने की प्रक्रिया को रोकता है, जिससे हार्ट अटैक का जोखिम भी कम हो सकता है।

कैसे बनाएं परफेक्ट हल्दी वाला दूध?

1 गिलास गर्म दूध
¼ चम्मच हल्दी
एक चुटकी काली मिर्च (करक्यूमिन को सक्रिय करने के लिए आवश्यक)
स्वाद के लिए शहद या गुड़ (चीनी न डालें)
रात को सोने से 30 मिनट पहले इसे पीना सबसे अधिक लाभकारी माना जाता है।
हल्दी वाला दूध सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि आयुर्वेद का ऐसा उपहार है जो शरीर, मन और स्वास्थ्य — तीनों को संतुलित रखता है। आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में जहाँ बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही हैं, वहीं यह ‘Golden Remedy’ हर घर में मौजूद एक ऐसा प्राकृतिक उपाय है जो बिना किसी दुष्प्रभाव के स्वास्थ्य को बेहतरीन बना सकता है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean upda

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos