app-store-logo
play-store-logo
November 28, 2025

ट्रम्प का बड़ा ऐलान थर्ड वर्ल्ड देशों से immigration स्थायी रूप से रोका जाएगा व्हाइट हाउस के पास हुए हमले के बाद सख्त कदम

The CSR Journal Magazine
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बड़ा और विवादित ऐलान करते हुए कहा है कि अमेरिका अब “सभी थर्ड वर्ल्ड देशों से होने वाले migration को स्थायी रूप से रोक देगा। यह घोषणा उस घटना के कुछ दिनों बाद आई है, जब एक अफ़ग़ान मूल के युवक ने व्हाइट हाउस से कुछ ब्लॉक दूर दो नेशनल गार्ड कर्मियों पर गोली चला दी थी।
ट्रम्प ने कहा कि यह कदम अमेरिकी सिस्टम को पूरी तरह रिकवर करने के लिए ज़रूरी है और इसका असर दुनिया भर में उन करोड़ों लोगों पर पड़ेगा, जो नौकरी, शिक्षा या उत्पीड़न से बचने के लिए अमेरिका की ओर रुख करते हैं।

ट्रम्प मानते है की अमेरिका की प्रगति को आव्रजन ने नुकसान पहुँचाया

ट्रम्प ने Truth Social पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि अमेरिका तकनीकी रूप से आगे बढ़ा है, लेकिन आव्रजन नीतियों ने देश की तरक्की और नागरिकों के जीवनस्तर को गिराया है। उन्होंने लिखा, “मैं थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाले माइग्रेशन को स्थायी रूप से रोक दूँगा, बाइडेन द्वारा दिए गए सभी अवैध प्रवेश समाप्त करूँगा, उन सभी को deport करूँगा जो देश के लिए संपत्ति नहीं हैं या अमेरिका से प्रेम नहीं कर सकते।”
ट्रम्प ने यह भी कहा कि वे उन विदेशी नागरिकों को भी हटाएँगे जो “पब्लिक चार्ज” हैं या “पश्चिमी सभ्यता के अनुकूल नहीं हैं।”
उन्होंने यह टिप्पणी भी जोड़ी, “Only reverse migration can fully cure this situation… और थैंक्सगिविंग की शुभकामनाएँ उन सबको छोड़कर, जो अमेरिका से नफ़रत करते हैं या उसे नुकसान पहुँचाते हैं, तुम लोग यहाँ ज़्यादा दिन नहीं रहने वाले।”

व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी और एक सैनिक की मौत

इस घोषणा से पहले वॉशिंगटन में एक सनसनीखेज घटना हुई। दो नेशनल गार्ड सैनिक, 20 वर्षीय सारा बेकस्ट्रॉम और 24 वर्षीय एंड्रू वोल्फ पर एक बंदूकधारी ने नज़दीक से गोली चलाई। बेकस्ट्रॉम की मौत हो चुकी है जबकि वोल्फ गंभीर स्थिति में हैं।
हमले के संदिग्ध के रूप में 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल, एक अफ़ग़ान नागरिक, को हिरासत में ले लिया गया है। वह 2021 में अमेरिकी सेना की अफ़ग़ानिस्तान से वापसी के बाद अमेरिका आया था। अभी तक हमले की वजह साफ नहीं हुई है।

अफ़ग़ानों की वीज़ा प्रक्रियाएँ रोकी गईं

घटना के तुरंत बाद अमेरिकी नागरिकता और Immigration विभाग ने सभी अफ़ग़ान नागरिकों के लिए वीज़ा एवं इमिग्रेशन आवेदन अनिश्चितकाल के लिए रोक दिए।
विभाग ने कहा, “अमेरिकी लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

ट्रम्प के तेज़ हमले और विवादित दावे

ट्रम्प ने 2021 में अफ़ग़ान नागरिकों को एयरलिफ्ट किए जाने की तस्वीर साझा करते हुए बाइडेन प्रशासन को ठग कहा और दावा किया कि “लाखों लोग बिना जाँच-पड़ताल के देश में आ गए। धन्यवाद पर भी ट्रम्प ने अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका में विदेशी नागरिकों की संख्या 53 मिलियन पहुँच चुकी है और इनमें से कई “असफल देशों, जेलों, मानसिक संस्थाओं, गैंग और ड्रग कार्टेल्स से आए हैं। ट्रम्प ने कहा कि यह “refugee burden” अमेरिका में अपराध, स्कूलों के पतन, अस्पतालों में भीड़ और आर्थिक घाटे जैसी समस्याओं की बड़ी वजह बन चुका है।

वैश्विक असर

ट्रम्प की नई नीति यदि लागू होती है, तो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित दर्जनों विकासशील देशों के लाखों छात्रों, कर्मचारियों और शरणार्थियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा।
यह दुनिया भर में माइग्रेशन नीति पर बड़ा भू-राजनीतिक प्रभाव छोड़ सकता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos