बीजेपी का प्रशांत किशोर पर आरोप- कोर्ट के कागज किया सार्वजनिक, “नेता नहीं चोर है।” प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर किया पलटवार
पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज मामले पर जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा की- पटना में अभी जो अभी व्यवस्था है वह लोकतंत्र नहीं लाठितंत्र है,जो भी व्यवस्था के खिलाफ खड़ा होगा उसको सरकार लाठी से मारेगी यह कोई पहली घटना नहीं है
यह तो जनसुराज के आंदोलन के बाद पटना में लाठी चलना कुछ कम हुआ है,कम से कम 80 से ज्यादा अलग-अलग वर्गों पर नीतीश कुमार ने लाठी चलवाई है वह चाहे आशा, मुखिया, सरपंच, रसोइया, शिक्षक जो भी गया हो आवाज उठाने नीतीश कुमार ने उनपा लाठी चलवाया है।
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भाजपा के बड़े नेताओं का चाल,चरित्र,चेहरा का तीसरा किस्त जल्द ही जारी करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा की दो किस्त दिलीप जायसवाल का जारी किए तो वे वह मूर्छित होकर गिर गए, कल की कहानी सुनिएगा की किसका है और किसका चेहरा बेनकाब होगा बिहार में यह जो व्यवस्था बना है की तू मेरा पीठ खुजावो मै तुम्हारा ख़ुजावुगा जो सत्ता में रहता है कोई किसी का शिकायत नहीं करता है सब मिलकर लूट रहे हैं कल की बारी आप इंतजार करिए। दूध का दूध पानी का पानी अपने आप हो जाएगा।
22 अगस्त को बिहार के गया जी में प्रधानमंत्री के दौरे पर
प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले भी तीन बार बिहार आए,आए तो दो चार सौ करोड़ रुपए हम ही लोगों का आटा गिला किए,बिहार के गरीब जनता के पैसे पर आकर यहां रैली किए प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा कि बिहार में फैक्ट्री कब लगेगी, प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा कि पलायन कब रुकेगा,प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको एक नया ट्रेन देंगे सहरसा से ताकि आपका बच्चा मजदूर बनकर गुजरात जाए. अभी भीड़ में लोगों ने कहा हम अगर आपको वोट दे रहे हैं तो फैक्ट्री हमें बिहार में चाहिए,हम लोगों को ट्रेन या बस नहीं चाहिए पहले हम लोगों को फैक्ट्री रोजगार चाहिए पलायन बंद होना चाहिए।
ट्रंप के द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने पर
प्रशांत किशोर ने कहा कि ट्रंप ने जो टैरिफ लगाया है विश्व गुरु बनने का दावा कौन कर रहा था,जो लोग भाजपा के लोग और भाजपा के समर्थक ये बता रहे थे कि ट्रंप जी मोदी से डर रहे हैं तो जरा देख लीजिए कि 50% टैरिफ लगा है दुनिया में चाइना के बाद सबसे ज्यादा टैरिफ इंडिया पर ही लगाया गया.