app-store-logo
play-store-logo
October 30, 2025

भोपाल में बंदूक की नोक पर तीन तलाक: पति की धमकी से दहली पत्नी, पुलिस ने की गिरफ्तारी

The CSR Journal Magazine
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को licensed revolver की नोक पर तीन तलाक दे दिया। यह घटना Shahjahanabad थाना क्षेत्र के अशोक कॉलोनी की है। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसकी licensed weapon जब्त कर ली गई है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला कुछ समय से अपने relatives’ house में रह रही थी। रविवार, 26 अक्टूबर की रात आरोपी पति दानिश अपनी पत्नी के रिश्तेदार के घर पहुंचा। उसके हाथ में licensed revolver थी। जैसे ही महिला ने अपने पति को देखा, वह डर के मारे कमरे में जाकर छिप गई। बताया गया कि आरोपी ने घर के channel gate के बाहर खड़े होकर तीन बार “तलाक-तलाक-तलाक” कहा और धमकी देकर वहां से चला गया।
घटना के बाद महिला बुरी तरह सहम गई और सोमवार, 28 अक्टूबर को Shahjahanabad Police Station पहुंची। उसने थाना प्रभारी U.P.S. Chauhan को पूरी घटना की जानकारी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

पति का बर्ताव आक्रामक, लंबे समय से चल रहा था विवाद

थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कई महीनों से marital dispute चल रहा था। आरोपी दानिश का स्वभाव काफी aggressive बताया जा रहा है और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। महिला के माता-पिता नहीं हैं, इसलिए वह पिछले कुछ समय से अपने रिश्तेदार के घर में रह रही थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी दानिश भोपाल के Kotwali area में रहता है और furniture business चलाता है। कुछ समय पहले दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि महिला ने अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ले ली थी। घटना के दिन दानिश ने न केवल महिला को डराया-धमकाया, बल्कि firearm का misuse करते हुए उसे तीन तलाक भी दे दिया।

लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त, दूसरे रिश्ते की जांच जारी

थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि आरोपी की licensed revolver को जब्त कर लिया गया है और मामले की forensic examination कराई जा रही है। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने किसी अन्य महिला से संबंध बनाए हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि इस बिंदु पर जांच जारी है और पुष्टि होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

महिला सुरक्षा पर उठे सवाल

यह मामला फिर से इस बात पर सवाल खड़ा करता है कि domestic violence और Triple Talaq Act के बावजूद कई महिलाएं आज भी डर और उत्पीड़न का सामना कर रही हैं। गौरतलब है कि 2019 में पारित Triple Talaq Law के तहत किसी भी मुस्लिम पुरुष द्वारा एकतरफा तीन तलाक देने पर यह criminal offense माना जाता है, जिसके लिए तीन साल तक की सजा का प्रावधान है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई का भरोसा

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ IPC और Muslim Women Act, 2019 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। थाना प्रभारी चौहान ने कहा,
“महिला की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई और व्यक्ति ऐसा करने की हिम्मत न करे।”
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को judicial custody में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। घटना के बाद अशोक कॉलोनी और आसपास के इलाकों में इस घटना को लेकर आक्रोश और चर्चा का माहौल है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos