मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को licensed revolver की नोक पर तीन तलाक दे दिया। यह घटना Shahjahanabad थाना क्षेत्र के अशोक कॉलोनी की है। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसकी licensed weapon जब्त कर ली गई है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला कुछ समय से अपने relatives’ house में रह रही थी। रविवार, 26 अक्टूबर की रात आरोपी पति दानिश अपनी पत्नी के रिश्तेदार के घर पहुंचा। उसके हाथ में licensed revolver थी। जैसे ही महिला ने अपने पति को देखा, वह डर के मारे कमरे में जाकर छिप गई। बताया गया कि आरोपी ने घर के channel gate के बाहर खड़े होकर तीन बार “तलाक-तलाक-तलाक” कहा और धमकी देकर वहां से चला गया।
घटना के बाद महिला बुरी तरह सहम गई और सोमवार, 28 अक्टूबर को Shahjahanabad Police Station पहुंची। उसने थाना प्रभारी U.P.S. Chauhan को पूरी घटना की जानकारी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।


