ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक बार फिर क्रिकेट मैदान से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। 17 वर्षीय क्रिकेटर Ben Austin की Practice Session के दौरान Cricket Ball लगने से मौत हो गई। यह हादसा उसी तरह हुआ जैसा साल 2014 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Phillip Hughes के साथ हुआ था। पूरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बिरादरी इस हादसे से सदमे में है।
नेट प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा — हेलमेट था, लेकिन नेक गार्ड नहीं
मंगलवार को मेलबर्न के Ferntree Gully Cricket Ground पर Ben Austin नेट्स में Practice कर रहे थे। उन्होंने helmet पहना हुआ था, लेकिन neck guard नहीं लगाया था। प्रैक्टिस के दौरान वे गेंद फेंकने वाली Bowling Machine से आने वाली गेंदों का सामना कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज़ गेंद उनके गर्दन के हिस्से पर लगी और वे वहीं गिर पड़े।
तुरंत Emergency Medical Staff मौके पर पहुंचा और Ben को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें Life Support System पर रखा, लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पिता ने कहा – “बेन वही कर रहा था जो उसे सबसे ज़्यादा पसंद था”
बेन के पिता Jess Austin ने बेटे की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा,
“यह त्रासदी हमें तोड़कर रख गई है, लेकिन हमें सुकून है कि बेन वही कर रहा था जो उसे सबसे ज़्यादा पसंद था — अपने दोस्तों के साथ नेट पर क्रिकेट खेलना। ”उन्होंने यह भी कहा कि परिवार उस साथी खिलाड़ी के साथ खड़ा है जो घटना के समय Bowling Machine के पास था। “इस हादसे का असर दो बच्चों पर पड़ा है, और हम पूरे दिल से उनके और उनके परिवार के साथ हैं।” बेन के पिता ने अपने बेटे को “एक लाडला बेटा, Cooper और Jack का प्यारा भाई और हमारे परिवार की रोशनी” बताया। परिवार ने कहा कि वे इस ग़म से अब तक उबर नहीं पा रहे हैं।
Cricket Victoria और क्रिकेट जगत में शोक की लहर
Cricket Victoria के CEO Nick Cummins ने बयान जारी कर कहा कि पूरा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट समुदाय इस त्रासदी से बेहद दुखी है। उन्होंने कहा, “बेन को बॉल उनकी गर्दन पर लगी — बिल्कुल वैसा ही हादसा जैसा दस साल पहले Phillip Hughes के साथ हुआ था। यह एक दर्दनाक संयोग है जो हम सभी के दिल को छू गया है।”
Cummins ने बेन को “एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर, लोकप्रिय साथी खिलाड़ी और सम्मानित कप्तान” बताया, जो Melbourne’s South-East Under-18 Circuit में काफी जाने-पहचाने थे।
उन्होंने कहा कि यह घटना क्रिकेट में सुरक्षा मानकों को लेकर फिर से चर्चा का विषय बनेगी।




 
